1680 शीशी प्रतिबंधित सिरप के साथ एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

1680 vial arrested with banned syrup, search for two continues
1680 शीशी प्रतिबंधित सिरप के साथ एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
1680 शीशी प्रतिबंधित सिरप के साथ एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

-चितरंगी पुलिस ने एक बाइक और पिकअप वाहन को भी किया जब्त
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)।
चितरंगी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की एक बड़ी खेप शुक्रवार को पकड़ी है। पुलिस ने तस्करी मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 14 कार्टून सिरप, एक बाइक व पिकअप वाहन को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिल रही थी किथाना क्षेत्र में प्रतिबंधित सिरप की तस्करी की जा रही है। पुलिस गिरोह की पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़वा की तरफ से सिरप की बड़ी खेप लाई जा रही है। थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की। पुलिस टीम बगदरा ढाबा के निकट पहाड़ी पर जाल बिछाये इंतजार कर रही थी। तभी आगे-आगे एक बाइक व उसके पीछे पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार फरार हो गया। जबकि पिकअप चालक भी भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान 14 कार्टून में रखी 1680 शीशी प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप पाया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 16 हजार आंकी गई है। आरोपी संतोष पांडेय पिता चंद्रबली पांडेय उम्र 26 वर्ष निवासी सजवानी थाना अमिलिया जिला सीधी सिरप खरीदी का वैध कागज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6838 व बाइक यूपी 85 जी 8571 को जब्त करके थाने लाई। जहां पर तीन आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 8/22 एवं औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है।
गढ़वा से सीधी जा रहे थे आरोपी 
आरोपी संतोष पांडेय ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने मिशिरगवां गढ़वा निवासी ईश्वर प्रसाद जायसवाल उर्फ बब्बू जायसवाल से कोडिन युक्त कोरेक्स कफ सिरप खरीदा था। इस खेप को लेकर सीधी पहुंचाने जा रहा था। वहीं फरार बाइक सवार शिवम वर्मा निवासी सेमरी थाना अमिलिया मेरे साथ कोरेक्स की खेप लेने आया था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस फरार ईश्वर जायसवाल व शिवम वर्मा के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट व औषधि अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक जबर ङ्क्षसह उइके, सउनि गुलाब वर्मा, प्रआ विशेषर साकेत, आ विपिन पांडेय, अनूप यादव, अर्जुन सिंह, चंद्रकेश यादव, जयप्रकाश पाल, संजीव सिंह, निरंजनराम बिंद, अजीत उपाध्याय, महेंद्र चौरसिया, धर्मेन्द्र यादव, देवकुंवर रावत शामिल रहे।
 

Created On :   18 April 2020 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story