- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 18 lakh fraud from 70 year old man, crime persists
मकान निर्माण के नाम पर किया था अनुबंध : 70 वर्षीय वृद्ध से 18 लाख की धोखाधड़ी, अपराध कायम

डिजिटल डेस्क रीवा। मकान निर्माण करने वाली एक कंपनी द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध के साथ 18 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।पुलिस ने बताया कि पुरूषोत्तम दास श्रीवास्तव पिता हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 70 वर्ष निवासी खलगा उपरहटी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा नें थाना में आवेदन पत्र दिया था कि सिंह एण्ड कम्पनी जो कि लोगों को मकान बनवाकर बिक्री करती है, उसके प्रोप्राइटर लालबहादुर सिंह पिता चंद्रभान सिंह उम्र 38 साल निवासी दीनदयाल कालोनी पडऱा रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा से रेडीमेड मकान खऱीदने के संबंध में 2018 में चर्चा उपरान्त 07.03.2018 को अनुबंध कराया गया था। जिसके अनुसार विंध्य विहार कालोनी पडऱा रीवा में लालबहादुर सिंह मकान बनाकर फ़रियादी को देगा। उसके लिए फ़रियादी से आरोपी लालबहादुर सिंह द्वारा 18 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए गए।
24 हजार है माह ब्याज का भी किया था वायदा
अनुबंध की शर्तों के अनुसार जब तक मकान बनाकर लालबहादुर सिंह द्वारा फ़रियादी को सौप नहीं दिया जाता तब तक एडवांस की रकम 18 लाख की ब्याज के तौर पर 24 हजार रुपये प्रतिमाह फ़रियादी को लालबहादुर सिंह देता रहेगा। किंतु अनुबन्ध पत्र निष्पादन के बाद से आज तक आरोपी प्रोप्राइटर लालबहादुर सिंह द्वारा न तो फ़रियादी को मकान बनाकर दिया गया और न ही आज तक कोई ब्याज की राशि ही दी गयी।
और मारपीट पर हो गया उतारू
फ़रियादी द्वारा जब आरोपी लालबहादुर सिंह से बात की गई तो आरोपी द्वारा अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करते हुए न तो मकान ही बनाकर दिया गया न ही फ़रियादी का पैसा ही वापस किया गया। बल्कि फ़रियादी के उक्त पैसे को स्वयं के उपयोग में ले लिया गया। फ़रियादी द्वारा पैसा वापस करने को कहे जाने पर बात विवाद कर मारपीट पर उतारू होने लगा।
आरोपी फरार
आवेदन पत्र की जाँच पर आरोपी द्वारा फ़रियादी के द्वारा दिए गए एडवांस पैसे को हड़पने की नीयत से अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करधोखाधड़ी करने का अपराध का घटित होने पाए जाने पर सिंह एण्ड कम्पनी के प्रोप्राइटर आरोपी लालबहादुर सिंह के विरुद्ध धारा 406,420 का अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
रीवा सूत्र सेवा के विस्तार को हरी झंडी: अब सतना तक दौड़ेगी वातानुकूलित बसें
सीएम ऑनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी : सतना-कटनी और सतना-मानिकपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन आज रवाना होगी
मैहर, नागौद और सतना के 500 गांव अंधेरे में: विद्युत कंपनी में 24 घंटे के टोटल लॉकडाउन से पावर कट की 3200 शिकायतें
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना के कोलगवां थाने में लव जिहाद का दर्ज हुआ पहला अपराध - पहचान छिपाकर आरोपी ने डेढ़ दशक तक किया महिला का दैहिक शोषण
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना के रामलोटन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की तारीफ -उनकी बगिया में हैं 200 से भी ज्यादा जड़ी-बूटियां