18.57 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त, तीन गिरफ्तार

18.57 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त, तीन गिरफ्तार
18.57 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क रीवा ।  पुलिस के हाथ नशीली कफ सिरप की एक बड़ी खेप आई है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा बायपास के समीप घर से 129 पेटी कफ सिरप जब्त की गई, जिसकी कीमत 18.57 लाख रुपए बताई गई है।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात यहां दबिश दी। मौके से दीपक सिंह, सागर खान एवं सुनील द्विवेदी को पकड़ा गया है। एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नशीली कफ सिरप के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया गया है कि यह खेप कहां से आई है। इसके साथ ही अन्य कौन लोग इस कारोबार में शामिल हैं। आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Created On :   9 April 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story