- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- धान एवं मोटे अनाज के समर्थन मूल्य...
धान एवं मोटे अनाज के समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए 1894 कृषकों के द्वारा पंजीयन
By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2020 11:31 AM IST
धान एवं मोटे अनाज के समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए 1894 कृषकों के द्वारा पंजीयन
डिजिटल डेस्क, विदिशा। केन्द्र शासन की विकेन्द्रीयकृत उपार्जन योजना के अन्तर्गत खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता का धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन के पंजीयन कार्य जिले में 88 सहकारी समितियों पर नियत अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 तक कुल जिले के 1894 कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें धान हेतु 1848 कृषकों ने तथा ज्वार के लिए 46 कृषकों के द्वारा अंतिम तिथि तक पंजीयन कराया गया है।
Created On :   17 Oct 2020 3:12 PM IST
Next Story