अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह से 19 बाइक बरामद, शौक ने बनाया चोर 

19 bikes recovered from inter-state vehicle thief gang, hobby turned thief
अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह से 19 बाइक बरामद, शौक ने बनाया चोर 
अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह से 19 बाइक बरामद, शौक ने बनाया चोर 

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । महंगे शौक पूरे करने और पैसे कमाने के लिए मेहनत न करना पड़े, इसके लिए एक अंतरराज्जीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों ने चोरी का तरीका अपना लिया। सिविल लाइन पुलिस ने इन तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 19 बाइक, 5 सबमर्सिबल पंप और तीन बैटरियां पुलिस ने बरामद किया है।    एसपी तिलक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी अलग- अलग जगहों से दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे। सोमवार को तीनों युवक जब एक बगैर नंबर की बाइक से कहीं जा रहे थे, उसी समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद जब उनसे बाइक के दस्तावेज मांगे गए तो वे बाइक का दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा सके। शक होने पर उनसे पूछताछ की गई तो यह बड़ा खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी धर्मा कुशवाहा पिता रज्जू कुशवाहा (28) निवासी टीकर थाना ओरछा रोड, अमर कुशवाहा पिता कन्हैयालाल (26) धमौरा और करण कुशवाहा पिता दम्मू (27) धमौरा चोरी की बाइकों को चुराकर खेतों और घरों में रखते थे। 
कम दामों में बेचते थे बाइक 
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग बाइकों को चुराने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ते दामों में बेचते थे। बाइक बेचने के बाद रजिस्ट्रेशन बाद में कराने की बात कहकर मामले को टाल देते थे। अब तक तीनों युवक तीन से चार बाइक बेच चुके हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने चोरी की बाइक खरीदी है। तीनों आरोपी बाइकों की चोरी एमपी और यूपी से करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी खजुराहो, महाराजपुर, हरपालपुर, महोबा के क्षेत्रों से चोरी करते थे। कार्रवाई में सीएसपी उमेश शुक्ला, सिविल लाइन टीआई अरविंद दांगी, बृजेंद्र चाचोदिया, सतीश, हरचरण, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, संजय कुमार, बुद्ध सिंह, उत्तम कुमार शामिल रहे।
 

Created On :   6 Nov 2019 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story