करंट लगाकर किया 2 भालुओं का शिकार ,4 गिरफ्तार 1 फरार

2 bears hunted ,4 arrested, 1 absconding
करंट लगाकर किया 2 भालुओं का शिकार ,4 गिरफ्तार 1 फरार
करंट लगाकर किया 2 भालुओं का शिकार ,4 गिरफ्तार 1 फरार

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (बैढऩ)। यहां के वन परिक्षेत्र पश्चिम सरई में 2 भालुओं के शिकार का एक गंभीर मामला सामने आया है। जिसमें शिकारियों ने बिजला के तार का जाल बिछा कर 2 भालुओं को मौत के घाट उतार दिया। मृत भालुओ में एक नर और एक मादा है और यह वारदात को एक सप्ताह पहले अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही पश्चिम सरई स्थित वन अमला शिकारियो की तलाश में जुट गया है और वन विभाग की टीम के हाथ आरोपियंो तक पहुच गए। घेराबंदी कर टीम ने 4 शिकारियोंं को धरदबोचा। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। वन मंडलाधिकारी ए एस तिवारी के निर्देशन में पकड़े गए आरोपियो को सोमवार को रिमांड आवेदन सहित देवसर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ न्यायालय ने आरोपियो को पचौर जेल भेज दिया है। वही वन विभाग की टीम को आरोपी रामपत उर्फ छोटे के घर से कुछ सामग्रियों भी बरामद हुई है जिसमे 74 नग लकड़ी की खूंटी, 7 बंडल बाइंडिंग वायर, 1-1 नग दरी व चादर और 1 नग फरसी भी बरामद की है। बताया जाता है कि शिकारियो ने पूछताछ में काबूल किया है कि उन्होंने शिकार करके भालुओं को छिपा दिया था और उनका मांस बेचने की फिराक में थे।
ये है शिकारी- भानु प्रताप सिंह गोड़ निवाशी अटारी, उदयपाल सिंह गोड़, हीरासिंह गोड़, रामपत उर्फ छोटे सिंह गोड़ निवाशी धौहनी का नाम शामिल है।

ठगी करने वाला फर्जी डायरेक्टर गिरफ्तार -  युवक युवतियो को हीरो हीरोइन बनाने का झांसा देने वाले एक फर्जी डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा  । बताया जाता है कि फर्जी डायरेक्टर ये फर्जीवाड़ा दो-तीन सौ रुपयों के लिए करता था वो भी हीरो हीरोइन बनाने के लिए फार्म भरवाकर। लेकिन दुसरों को झांसा देने वाला ये फर्जी डायरेक्टर सोमवार को पुलिस के हाथ  तब चढ़ा जब एक पुलिस वाले ने फर्जी डायरेक्टर द्वारा
चस्पा किये गए पोस्टर पर फोन किया। तो फर्जी डायरेक्टर 200 रुपये के लालच में खुद ही फॉर्म भरने जा पहुचा। फिर पुलिस कर्मी ने पूछताछ की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार देर रात तक आरोपी से पूछताछ चलती रही। पकड़ा गया आरोपी हर्रई निवासी पूर्व पार्षद बताया जाता है।                        

 

Created On :   19 Sept 2017 2:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story