- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कोरोना से पीडि़त किसान के इलाज में...
कोरोना से पीडि़त किसान के इलाज में 2 करोड़ रुपए हुए खर्च
डिजिटल डेस्क रीवा । जिले का एक किसान कोरोना की चपेट में आने के बाद साढ़े तीन माह से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। रीवा से परिजन एयर एम्बुलेंस से चेन्नई ले गए, जहां वे इकमो मशीन के सहारे सांस ले रहे हैं। परिजन की मानें तो इलाज पर अब तक 2 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। अभी इतना ही और खर्च चिकित्सक बता रहे हैं। जिंदगी बचाने के लिए परिजन हर प्रयास कर रहे हैं। बेटे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। रीवा जिले के रकरी गांव के धर्मजय सिंह (49) प्रगतिशील किसान हैं। खेती-किसानी के साथ ही वे सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। बताते हैं कि कोरोना काल में उन्होंने हर तरह लोगों की मदद की। लोगों की सेवा के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी और 30 अप्रैल को रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराई। 2 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बताते हैं कि 95 प्रतिशत फेफड़ा संक्रमित हो गया था जिसके चलते उन्हें 18 मई को एयर एम्बुलेंस से इकमो मशीन की सहायता से चेन्नई तमिलनाडु के अपोलो (मेन) हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। धर्मजय सिंह को मुख्यमंत्री चौहान ने इसी वर्ष 26 जनवरी को रीवा के एसएएफ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया था। गौरतलब है कि धर्मजय ने खेती-किसानी में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने अपने खेतों में स्ट्राबेरी तैयार किया है। गुलाब की खेती भी व्यापक स्तर पर शुरू की, जिसके चलते उन्हें सम्मानित किया गया।
Created On :   24 Aug 2021 1:21 PM IST