- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- आकाशीय बिजली का कहर, 2 की मौत 2...
आकाशीय बिजली का कहर, 2 की मौत 2 घायल
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)।शुक्रवार की शाम जिले के सरई क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में दो लोग घायल भी बताये जा रहे हैं। हादसा शाम करीब 4-4.30 बजे के दौरान का बताया जा रहा है। हादसे में मृत मासूम का 13 वर्षीय रेखा जायसवाल पिता रमेश और दो घायल 54 वर्षीय श्यामवती जायसवाल, 8 वर्षीय राकेश जायसवाल बताया जा रहा है। जिसमें दोनों घायलों को परिजनों की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को वैढऩ ट्रॉमा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है। जबकि मृत मासूम का शव फिलहाल उसके घर पर परिजनों ने रखा है। बताया जा रहा है कि शाम को जब अचानक मौसम का रूख बदला था और तेज हवाएं चलने लगी थीं। उस दौरान ये तीनों अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक आम के पेड़ के पास आम बीनने के लिये गये थे। इसी दौरान आंधी के साथ बारिश भी धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी। तीनों कुछ ही दूरी पर अलग-अलग आम बीन रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और ये उसकी चपेट में आ गये। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की सूचना के बाद भी मौके पर न तो डायल 100 आई और न ही 108 एम्बुलेंस की मदद समय पर पहुंची थी। जिससे परिजनों में नाराजगी व्याप्त है।
मोरवा क्षेत्र में भी 1 मौत
मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पडऱी में गुरूवार की शाम तकरीबन साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में शिवपूजन विश्वकर्मा पिता रामदुलारे विश्वकर्मा निवासी पडऱी की छह वर्षीय पुत्री शिम्पा विश्वकर्मा चपेट में आ गयी। परिजन बच्ची को लेकर आनन-फानन मोरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर भागे लेकिन उसकी हालत गंभीर होने से उसे नेहरू अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।
Created On :   13 Jun 2020 3:42 PM IST