बउलिया घाट में बस-ट्रक भिडंत में 20 यात्री घायल

20 passengers injured in bus-truck collision at Bauliya Ghat
बउलिया घाट में बस-ट्रक भिडंत में 20 यात्री घायल
सतना से सेमरिया होते हुए चाकघाट जा रही थी बस बउलिया घाट में बस-ट्रक भिडंत में 20 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क रीवा। सतना से सेमरिया होते हुए चाकघाट जा रही यात्री बस बउलिया घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रक की ठोकर से बस में सवार 20 यात्री घायल हुए हैं।  पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया। इस घटना में दस यात्रियों को ज्यादा चोट आने की वजह से उपचार के लिए रीवा भेजा गया।
सेमरिया थाना प्रभारी अशोक गर्ग ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 19 पी 0426 सतना से सेमरिया के रास्ते अतरैला होते हुए चाकघाट जा रही थी। जदुआ-रगौली के आगे बउलिया घाट के पास  जब बस पहुंची तो ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी 9493 से टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जहां से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक निकालने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घायलों को ले गए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
बस में सवार 20 यात्रियों को चोटें आने पर इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया ले जाया गया। जहां सभ का प्राथमिक उपचार किया गया। दस लोगों को ज्यादा चोट होने की वजह से रीवा रेफर कर दिया। बताते हैं कि सभी खतरे से बाहर हैं।

Created On :   18 Oct 2021 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story