- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सिरमौर परियोजना में बन रही 21 लाख...
सिरमौर परियोजना में बन रही 21 लाख यूनिट बिजली
डिजिटल डेस्क, रीवा। बारिश के दौरान पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन करने टोंस परियोजना सिरमौर में 105 मेगावाट की एक इकाई ओवरआयलिंग में डाल दी गई है। जिससे इस समय सिरमौर में एक इकाई से ही बिजली का उत्पादन हो रहा है। बाणसागर से बिजली उत्पादन के लिये जो 50 क्यूमेक्स पानी मिल रहा है, उससे टोंस परियोजना सिरमौर में 21 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। टोंस परियोजना की इकाई क्रमांक तीन जनरेटर जल जाने की वजह से लगभग 20 महीने से मरम्मत में है। जबकि इकाई क्रमांक एक ओवर आयलिंग पर है। बताया गया है कि इकाई क्रमांक एक से मई माह के अंतिम सप्ताह में बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके बाद इकाई क्रमांक दो को ओवरआयलिंग में डाल दिया जायेगा। गौरतलब है कि हर वर्ष बारिश के पूर्व सभी परियोजनाओं की इकाईयों की ओवर आयलिंग की जाती है जिससे बारिश में पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन किया जा सके।
झिन्ना-सिलपरा की इकाई इसी माह-
बताया गया है कि जल विद्युत परियोजना झिन्ना और सिलपरा की एक-एक इकाई 11 मई से ओवरआयलिंग पर डाली जाएगी। इसके बाद झिन्ना परियोजना की 10 और सिलपरा परियोजना की 15 मेगावाट की एक-एक इकाई से ही बिजली का उत्पादन हो सकेगा।
25 लाख यूनिट का उत्पादन-
बाणसागर से जुड़ी तीन जल विद्युत परियोजनाओं में इस समय 25 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। टोंस परियोजना की 105 मेगावाट की एक इकाई से जहां रोज 21 लाख यूनिट बिजली बन रही है, वहीं झिन्ना परियोजना की 10-10 मेगावाट की दो इकाई से दो लाख और सिलपरा परियोजना की 15-15 मेगावाट की दो इकाईयों से दो लाख यूनिट बिजली उत्पादित हो पा रही है। बाणसागर के जल स्तर में गिरावट और सिरमौर परियोजना की एक इकाई के चालू रहने से बिजली उत्पादन के लिये पानी बढ़ाने की संभावना नहीं है।
20 माह बाद शुरू होगी टोंस की तीसरी इकाई-
बीस महीने पूर्व जनरेटर जलने से बंद हुई टोंस परियोजना सिरमौर की इकाई क्रमांक तीन से मई माह के अंतिम सप्ताह से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि जुलाई 2018 में यूनिट क्रमांक तीन का जनरेटर बस्र्ट हो गया था। जिस पर भोपाल की एक कंपनी ने न सिर्फ इस इकाई की मरम्मत की, बल्कि इकाई और जनरेटर सहित उसके पुराने सभी पार्ट्स बदल दिये। बताया गया है कि मरम्मत का कार्य अंतिम समय में है, जिसके पूरा होते ही इस इकाई से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
Created On :   3 May 2022 3:11 PM IST