- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- टीकमगढ़ जिले में 25 और निवाड़ी में...
टीकमगढ़ जिले में 25 और निवाड़ी में 3 कोविड पेशेंट
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । कोरोना का कहर शहर में कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 27 नए कोविड पेशेंट मिले हैं। इनमें 9 मरीज शहर के शामिल हैं। निवाड़ी जिले में भी 3 संक्रमित मिले हैं। वहीं दूसरी ओर टीकमगढ़ शहर में सुरक्षा व्यवस्था दम तोडऩे लगी है। सर्वाधिक मरीज मिलने के कारण 6 जुलाई को प्रशासन ने करीब डेढ़ किमी परिधि में नरइया, रौरइया मोहल्ला, खटकियाना और उससे जुड़े क्षेत्र के 18 रास्ते सील किए थे। लोगों ने बैरिकेड्स निकालकर आवागमन शुरू कर दिया है। कंटेनमेंट जोन से बेरोकटोक आवाजाही पर प्रशासन गंभीर नहीं है। टीकमगढ़ में 22 जुलाई को लॉकडाउन नहीं रहेगा। बाजार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुल सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में मंगलवार को जिले में 25 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 9 कोविड पेशेंट टीकमगढ़ शहर निवासी हैं। 6 कोरोना संक्रमित मरीज नजाई रोड स्थित जुम्मा की गली निवासी बताए जा रहे हैं। रौरइया मोहल्ला में एक और पुरानी टेहरी में दो कोविड पेशेंट मिले हैं। इनके अलावा टीकमगढ़ ब्लॉक के भैंसवारी गांव में एक, महाराजपुरा में एक, मातौली में दो, सातखेरा सुंदरपुर में दो, पठा में चार, हजूरीनगर और हैदरपुर में एक-एक कोविड पेशेंट शामिल है। बड़ागांव नगर में एक कोरोना संक्रमित सहित विकासखंड में 22 मरीज मिले हैं। बल्देवगढ़ ब्लॉक में तीन कोविड पेशेंट की एंट्री हुई है। एक बल्देवगढ़ नगर परिषद सीएमओ व चौबरा और भानपुरा गांव निवासी एक-एक मरीज शामिल है। मंगलवार को 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Created On :   22 July 2020 6:38 PM IST