- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में टायर फटने से अनियंत्रित...
रीवा में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक की बस से टक्कर , 3 की मौत
डिजिटल डेस्क रीवा । हनुमना थाना अंर्तत पिपराही चौकी के समीप गुरुवार की दोपहर टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक बस से टकरा गया। इस सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायलों ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। मृतकों के शव का पीएम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सैफ ट्रैवल्स की बस बैढऩ से हनुमना सवारी लेकर आ रही थी। जैसे ही बस पिपराही चौकी मोड़ के समीप पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक का टायर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। फलस्वरूप ट्रक का चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ट्रक सामने से आ रही बस से टकरा गया।
ये हैं मृतक
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में भेयालाल शुक्ला पुत्र छोटेलाल शुक्ला 51 वर्ष निवासी मऊगंज, कमला प्रसाद शुक्ला पुत्र अयोध्या प्रसाद शुक्ला 45 वर्ष शुकुलगवां लौर और प्रदीप गुप्ता पुत्र जयराम गुप्ता चितरंगी कपूरथा सिंगरौली शामिल है। गौरतलब है कि हादसे में लौर थाने में पदस्थ होमगार्ड भैयालाल शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में पांच सवारी भी घायल हुई है। घायलों को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से सभी घायलों की सामान्य हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटना के कारण जाम लगा रहा
इस अप्रत्याशित दुर्घटना के कारण मौके पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बताया गया है कि तकरीबन एक घंटे तक यहां वाहनों के पहिए थमे रहे। मौके पर पहुंची हनुमना पुलिस ने जाम को हटावाया। गौरतलब है कि दुर्घटना के चलते मौके पर चीख पुकार की स्थिति बनी रही।
इनका कहना है
पिपराही चौकी के समीप बस ट्रक भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक होमगार्ड भी है। घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। घायलों की हालत सामान्य बताई गई है। ट्रक का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है।
गौरव नेमा, थाना प्रभारी हनुमना
Created On :   5 Feb 2021 1:50 PM IST