आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, दो अन्य झुलसे

3 members of same family die due to lightning strikes, two others scorched
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, दो अन्य झुलसे
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, दो अन्य झुलसे

बारिश होने पर पास में बने शिव मंदिर में परिवार बैठ गया था

डिजिटल डेस्क छतरपुर । ओरछा रोड थाना क्षेत्र के रमनपुरा गांव में बनेे शिव मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को अचानक तेज बारिश होने से कुछ लोग मंदिर के पास पानी से बचने के लिए छाव में खड़े थे। उसी समय तेज गडग़ड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से मत्थी बाई कुशवाहा पति स्व. भूरा कुशवाहा 55 साल, प्यारी बाई पति भज्जू कुशवाहा 20 साल, कैलाश कुशवाहा 23 साल  की मौत हो गई और मीना कुशवाहा पति कैलाश और राहुल कुशवाहा बिजली से झुलस गए। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने से पूरे गांव के लोग गमजदा है।
खेत की निदाई कर रहे थे सभी ग्रामीण
रमनपुरा निवासी एक ही परिवार के ये लोग खेत में लगे पिपरमेंट की निदाई का काम कर रहे थे। खेत में काम करते समय अचानक पानी गिरने लगा। पानी से बचने के लिए सभी लोग खेत के समीप बने शिव मंदिर में चले गए थे। शिव मंदिर के गेट पर जब ये सभी लोग जब बैठे थे। उसी समय तेज गडगड़़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सभी इसकी चपेट में आ गए।
एक ही परिवार के सभी मृतक
आकाशीय बिजली से मृत हुए तीनों लोग एक ही परिवार के हंै। बिजली की चपेट में मृत हुए लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ओरछा राड थाना पुलिस मृतकों का पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
दीवार गिरी, 60 बकरियों की मौत
दिनभर जारी बरसात की वजह से बिजावर में एक कच्चा मकान गिर गया। हादसे में 60 बकरियां दबकर मर गईं। कच्चे मकान में बकरिया बंधी हुई थी। उसी समय बरसात के चलते अचानक मकान की दीवार ढह गई। जब तक लोग बचाने के लिए पहुंचे, तब तक ज्यादातर बकरिया मर चुकी थीं।
 

Created On :   28 Sept 2019 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story