- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 3-year-old fell from the third floor while playing, narrowly escaped life
दैनिक भास्कर हिंदी: खेलते समय तीसरी मंजिल से गिरा 3 साल का मासूम, बाल-बाल बची जान
ऐन वक्त पर घर के नीचे से गुजरे रिक्शे में अटका, सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जा को राखे साईंया, मार सके न कोय। यह पंक्तियां शहर में उस वक्त चरितार्थ हो गईं, जब तीसरी मंजिल से गिरा 3 साल का मासूम सुरक्षित बच गया। जब करीब 35 फीट की ऊंचाई से बच्चा गिरा तो परिजनों के होश उड़ गए। वे दौड़कर नीचे भागे। जब देखा कि बच्चा सुरक्षित है तो सबकी जान में जान आई। परिजनों ने बच्चे को सीने से लगा लिया। इसके बाद जब मकान के पास लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम देखा तो सबके होश उड़ गए।
एक खरोंच तक नहीं आई बच्चे को
दरअसल, शहर के प्रधानपुरा मोहल्ले में 3 वर्षीय पर्व पिता आशीष जैन अपने मकान में खेल रहा था। खेलते-खेलते परिजनों की आंखों से बचकर वह तीसरी मंजिल की छत पर जा पहुंचा। इसी दौरान करीब 35 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसी दौरान मकान के ठीक नीचे से रिक्शा चालक निकला। तीसरी मंजिल से पर्व सीधे रिक्शा की सीट पर जाकर गिरा। पूरे घटनाक्रम में बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई। वे दौड़कर नीचे भागे। यहां आकर देखा कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। उसे देखकर परिवार वालों ने राहत की सांस ली। इसके बाद परिजन तत्काल पर्व को जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका मेडिकल चैकअप कराया। परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
भगवान बनकर आया रिक्शा चालक
तीसरी मंजिल से गिरने के बाद अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर परिजनों ने कहा कि 55 वर्षीय रिक्शा चालक मनोहर भट्?ट उनके लिए भगवान बनकर आए। प्रधानपुरा मोहल्ला निवासी डिस्पोजल विक्रेता आशीष जैन ने बताया कि रोज की तरह दोपहर करीब 4.30 बजे अपनी दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे, तभी बेटा पर्व खेलते हुए अचानक घर की तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया। छत की रैलिंग पर खेलते समय वह फिसल गया। भगवान का शुक्र है कि ऐनवक्त पर रिक्शा चालक नीचे से गुजरा। पर्व सीधे उसकी सीट पर गिरा। जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित है। परिजनों ने रिक्शा चालक को धन्यवाद देकर उसकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कल सुबह छतरपुर आएगा प्रज्ञा का शव, थाईलैंड से आज होगा रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: छतरपुर की बेटी प्रज्ञा की थाईलैंड में मौत, विदेश मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: लगा 14 किलोमीटर लंबा जाम - दस घंटे बद रहा पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: नवजात शिशु बदलने का आरोप, परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा