- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 4.30 करोड़ के गबन से हड़कम्प, अब...
4.30 करोड़ के गबन से हड़कम्प, अब भोपाल से आएगी जांच टीम
डिजिटल डेस्क, रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए करोड़ों के गबन से भोपाल तक हड़कम्प मच गया। इसकी जांच के लिए भोपाल से चार सदस्यीय टीम आएगी। यहां यह टीम पांच दिन रहेगी और गबन से जुड़े रिकार्डो को खंगाला जाएगा। गौरतलब है, कि महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर के ऑडिट अवधि जनवरी 2018 से अगस्त 2019 में 70.67 लाख का गबन सामने आया था। इसके बाद कलेक्टर ने जांच कराई और यह राशि बढ़कर 4.30 करोड़ पहुंच गई थी। शासन ने इसे गंभीरता से लिया है। यहां और भी गबन तो नहीं हुए है, इसे देखने विशेष टीम यहां भेजी जा रही है।
दोहरे भुगतान का मामला-
यह गबन अनुदान प्राप्त संस्थाओं के कर्मचारियों के मानदेय के दोहरे भुगतान का है। ऑडिट में यह गड़बड़ी सामने आने पर कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर अलग से भी जांच कराई गई थी। यह जांच वर्ष 2017 से कराई गई, जिसमें अनुदान संबंधी एवं भंडार सामग्री संबंधी और ज्यादा वित्तीय अनियमिताएं सामने आईं।
23 पर है एफआईआर-
तत्कालीन कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी द्वारा इस गड़बड़ी की जांच कराए जाने पर यह बात सामने आई कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 4.30 करोड़ की वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। जिस पर 23 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
2017 से अब तक के खंगाले जाएंगे रिकार्ड-
प्रमुख सचिव द्वारा जांच कार्रवाई के निर्देश मिलने पर आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा जांच टीम को वर्ष 2017-18 से अब तक के रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है। यह जांच टीम 9 मई से 13 मई तक यहां जांच करेगी।
जांच टीम में ये हैं शामिल-
भोपाल से जांच के लिए जो टीम रीवा आ रही है, उसमें जय प्रकाश सोनकर सहायक लेखा अधिकारी राज्य शिक्षा केन्द्र, राजेश कुमार अहिरवार कनिष्ठ लेखा अधिकारी (वित्त) लोक शिक्षण मप्र, अवनेन्द्र सिंह कनिष्ठ लेखा अखिकारी (वित्त) लोक शिक्षण मप्र एवं राजेश कुमार मौर्य उप संचालक (वित्त) लोक शिक्षण मप्र शामिल हैं।
ये रिकार्ड भी देखे जाएंगे-
यह जांच दल जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यो, उत्कृष्ट, समग्र एवं मॉडल प्राचार्यो के अतिथि शिक्षक के मानदेय व अन्य वांछित अभिलेखों का भी निरीक्षण करेगा।
Created On :   6 May 2022 1:41 PM IST