लूट की मंशा से छुपकर खड़े 5 हथियारबंद गिरफ्तार -गिरोह के सरगना पर 5 हजार का रखा गया था इनाम

5 armed men hiding in hiding with the intention of robbery - reward of 5 thousand was placed on the kingpin.
लूट की मंशा से छुपकर खड़े 5 हथियारबंद गिरफ्तार -गिरोह के सरगना पर 5 हजार का रखा गया था इनाम
लूट की मंशा से छुपकर खड़े 5 हथियारबंद गिरफ्तार -गिरोह के सरगना पर 5 हजार का रखा गया था इनाम

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। वैढऩ कोतवाली पुलिस ने लूट की मंशा से हिर्रवाह पुलिया पर खड़े 5 शातिर आरोपियों का गिरफ्तार किया है। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात हुई इस कार्रवाई के बाद पकड़े गये सभी आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई की रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिर्रवाह पुलिया पर कुछ शातिर लोग खड़े हैं। वैढऩ कोतवाली पुलिस ने तुरंत दबिश की कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ते हुए उनकी तलाशी ली। उनके पास धारदार हथियार, लाठी, लोहा काटने वाली आरी आदि बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गनियारी स्थित पेट्रोल पंप को लूटने के इरादे से खड़़े थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सलमान खान उर्फ लाला पिता अब्दुल कलाम उम्र 20 वर्ष निवासी बलियरी, आदर्श उर्फ लालू शाह पिता लालचंद शाह उम्र 19 वर्ष निवासी तेलियान बिलौंजी, रामकेश उर्फ चिरैया केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 22 वर्ष निवासी पचौर, सुनील सोनी पिता इंद्रलाल सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी बलियरी, कौशल उर्फ अल्लू शाह पिता सोमलाल शाह उम्र 21 वर्ष निवासी बिलौंजी के विरूद्ध भादंसं की धारा 399, 400, 402 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है।
कई थानों में दर्ज हंै अपराध
पुलिस की पकड़ में आये सभी आरोपी आदतन अपराधी है। इनके विरूद्ध सिंगरौली से सटे थानों में संगीन प्रकरण दर्ज है। जबकि सरगना सलमान खान के ऊपर पुलिस ने पहले से ही 5 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी लेकिन हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। वैढऩ कोतवाली पुलिस की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने टीआई समेत उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पुलिस की इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पांडेय, उनि आदित्य करदाते, पुष्पेंद्र धुर्वे, अभिषेक पांडेय, प्रआ अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह, पिंटू राय, वीरेंद्र त्रिपाठी, अरूण पटेल, आ महेश पटेल, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र, रामनाथ सिंह शामिल रहे।
 

Created On :   5 Nov 2020 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story