चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्ट सहित 5 गिरफ्तार

5 arrested including 3 direct of chit fund company
चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्ट सहित 5 गिरफ्तार
चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्ट सहित 5 गिरफ्तार

लोगों के करोड़ों रूपए हड़पने वाले 50 हजार के इनामी आरोपी छुपे थे छत्तीसगढ़ के कोरबा में 
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)।
लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर वर्षों से फरार चल रहे सर्वमंगला चिटफंड कंपनी के तीन डायरेक्टरों सहित 2 प्रबंधकों को वैढऩ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पांचों आरोपियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा से पकड़ कर लाई है। वैढऩ टीआई अरूण कुमार पांडेय ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को बताया कि वैढऩ व माड़ा क्षेत्र में सर्वमंगला चिटफंड कंपनी वर्ष 2010 से संचालित थी। लोगों को कम समय में धन दो गुना करने का लालच देकर कंपनी के संचालक व प्रतिनिधि करोड़ों रूपए जमा कराये थे। लेकिन जब पैसा वापस करने का समय नजदीक आया तो कार्यालय बंद कर फरार हो गये थे। वर्ष 2015 में वैढऩ कोतवाली में भादंसं की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ था। इसके अलावा माड़ा थाने में कंपनी संचालकों के विरूद्ध अपराधिक मामला कायम हुआ था। इस दौरान पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन शेष 6 आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने अपराध की गंभीरता को केंद्र में रखते हुए 50 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। इसके बावजूद शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे।
सूचना पर छत्तीसगढ़ गई थी टीम
पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थित कोरबा में हैं। इसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई थी। पुलिस टीम ने कोरबा पुलिस के सहयोग से सर्वमंगला चिटफंड कंपनी के फरार आरोपियों में शामिल डायरेक्टर मनहरण लाल चौहान, शांति दास मानिकपुरी, लक्ष्मी मानिकपुरी, प्रबंधक संतोष शाह व संजीव गुप्ता सभी निवासी छग कोरबा को गिरफ्तार कर यहां लाई। जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
 

Created On :   10 Sept 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story