- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 6 wrestlers killed in a major road accident in sangli
दैनिक भास्कर हिंदी: सांगली : सड़क दुर्घटना में 6 पहलवानों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, सांगली। मुंबई के सांगली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 6 पहलवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है। जब पहलवान कार में सवार होकर किसी कॉम्पिटीशन में भाग लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में पांच पहलवान एक स्थानीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान काडेगांव इलाके के पास उनकी एसयूवी की भिड़ंत एक ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार पांच पहलवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोगों के घायल होने की खबर है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घायलों को सांगली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धारा के तहत चिंचनी-वांघी पुलिस स्टेशन में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं। संस्थान के सचिव शरद लाड ने कहा कि हमारे लिए यह बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। पहलवान सतारा में हुई एक कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे थे। मरने वालों में विजय शिंदे,आकाश देसाई,शुभम घारगे,सौरभ माने,अविनाश गायकवाड़,रणजीत धनवड़े शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।