पिकनिक मनाने आए 6 युवक वाटर फॉल में डूबे - पांच के शव बरामद, एक की खोजबीन जारी

6 young men who came for picnic drowned in water fall - bodies of five found, one searched
पिकनिक मनाने आए 6 युवक वाटर फॉल में डूबे - पांच के शव बरामद, एक की खोजबीन जारी
पिकनिक मनाने आए 6 युवक वाटर फॉल में डूबे - पांच के शव बरामद, एक की खोजबीन जारी

डिजिटल डेस्क  रीवा । क्योटी वाटर फॉल के पास महाना नदी में 6 युवक डूब गए हैं। 5 युवकों के शव को सोमवार शाम तक बरामद  कया गया है। एक अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि रविवार को दो ग्रुप में 13 लोग प्रयागराज से क्योटी घूमने आए थे। दोपहर के वक्त नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए। शुरूआती दौर में दो लोगों की डूबने की सूचना थी। लेकिन, बाद में परिजन पहुंचे, तो अन्य की डूबने की बात सामने आई। जिसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पुन: खोजबीन शुरू की। इस तरह पांच शव बरामद कर लिए गए। पुलिस की माने, राहुल उर्फ लक्ष्मीकांत गुप्ता 30 वर्ष, यश केशरवानी पिता पवन 17 वर्ष, प्रज्वल केशरवानी पिता मुकेश 18 वर्ष, अभिषेक सिंह पिता महेन्द्र सिंह 19 वर्ष एवं आकाश केशरवानी पिता किशोरी 21 वर्ष के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि गोलू पासी पिता भोला 23 वर्ष की तलाश अभी चल रही है। बताया जाता है कि साथियों के डूबने के बाद दो युवक मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
 

Created On :   15 Sept 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story