- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- श्रम विभाग के छापे में पकड़े गये 7...
श्रम विभाग के छापे में पकड़े गये 7 बाल श्रमिक
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। श्रम विभाग की टीम ने शुक्रवार को तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते 7 बाल श्रमिकों पकड़ा है। होटल, गैरिज और बिल्डिंग निर्माता द्वारा अवैध तरीके से श्रमिकों से काम लिया जा रहा था। श्रमिकों को मुक्त कराते हुये श्रम विभाग की टीम संचालकों के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके साथ ही एक शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में दाखिल कराया है। सहायक श्रम आयुक्त जीडी द्विवेदी के निर्देशन पर निरीक्ष्राक नवनीत पांडेय ने कचनी मोटर गैराज, रमेश गोस्वामी के निर्माणाधीन भवन और परसौना की एक होटल में कार्रवाई की है।
परिजनों को किये गये सुपुर्द
श्रम विभाग की कार्रवाई में पकड़े गये बाल श्रमिकों को टीम ने उनके परिजनों को सुपुर्द करते हुये कड़ी हिदायत दी है। जांच अधिकारियों के अनुसार मौके पर पंचनामा तैयार करते हुये संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जांच में पाया गया कि संचालकों द्वारा बाल श्रमिकों से अवैध तरीके से कार्य लिया जा रहा था। इसके चलते क्षतिपूर्ति की भी श्रम विभाग ने कार्रवाई की है।
Created On :   1 Feb 2020 3:16 PM IST