डकैती की योजना बना रहे 8 गिरफ्तार -मोरवा व बरगवां पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर भेजा जेल

8 arrested, planning to commit robbery - Police filed case against accused and sent to jail
डकैती की योजना बना रहे 8 गिरफ्तार -मोरवा व बरगवां पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर भेजा जेल
डकैती की योजना बना रहे 8 गिरफ्तार -मोरवा व बरगवां पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर भेजा जेल

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। दो थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई के तहत डकैती की योजना बना रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है। पहली कार्रवाई मोरवा थानांर्तगत शनिवार को हुई है। जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि श्मशान घाट चटका के पास हथियारों से लैस कुछ लोग खड़े हैं। जो उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के साथ लूट करने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी संतोष साहू पिता जयराम साहू निवासी गोरबी, लाले पिता बंशधारी निवासी बछमार, कमला पिता गुलाब निवासी खिरवाह व विद्या सागर पिता राजाराम को पकड़कर तलाशी ली। आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, राड, बेसबाल व लाठी पाये जाने पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया है कि उस रास्ते गुजरने वाले ट्रकों को लूट की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादंसं की धारा 399, 400 व 402 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट मृणाल मोहित की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पेड़ के नीचे बैठ कर रहे थे इंतजार
बरगवां पुलिस को देर रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडगड़़ी स्थित चुनाभ_ा के पास पेड़ के नीचे कुछ लोग बैठे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश की कार्रवाई की। पुलिस ने राम अशोक बसोर पिता रामसुंदर बसोर, बबलू बसोर पिता गणपत बसोर, विनोद कुमार बसोर पिता बेचू बसोर एवं हृदय लाल बसोर पिता रमाशंकर बसोर सभी निवासी बरहवा टोला थाना बरगवां को पकड़ कर तलाशी ली। इनके पास कई धारदार हथियार बरामद करते हुए पुलिस इन्हें थाने लाई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उधर से गुजरने वालों को लूटने की योजना से वह पेड़ के नीचे बैठे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादंसं की धारा 399, 400, 402 व आम्र्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ये रहे शामिल-

बरगवां पुलिस की इस कार्रवाई में उनि उपेंद्र मणि शर्मा, सउनि हरिनाथ सिंह उईके, सुरेंद्र यादव, प्रआ विजय पटेल, रामचरण सतनामी, प्रवीण मरावी, पुष्पराज सिंह, आ विवेक सिंह, अशोक यादव, नरेंद्र यादव, अमित जायसवाल, सुरेंद्र भुजवा व बृजेंद्र धाकड़ शामिल थे।
 

Created On :   1 Dec 2020 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story