- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- राजगढ़: आबकारी विभाग की कार्यवाही...
राजगढ़: आबकारी विभाग की कार्यवाही में 8 लाख 23 हजार मूल्य की मदिरा जप्त निर्वाचन, आचार संहिता दिन से ताबडतोड कार्यवाही जारी
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ ब्यावरा विधानसभा उप निर्वाचन की आचार संहिता लगने के उपरांत आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 134 प्रकरण बनाए है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर तक 134 प्रकरण बनाए गए है। जिसमें देशी मदिरा 27.13 लीटर, हाथ भट्टी मदिरा 1371 लीटर, लाहन 8100 कि.ग्रा., विदेशी मदिरा 5.82 लीटर जप्त की गई है। जप्त मदिरा व लाहन का कुल मूल्य 8 लाख 23 हजार है। इसी क्रम में 60 हजार मूल्य की तीन मोटर सायकलें भी जप्त की गई है। 28 अक्टूबर को 6 स्थानों पर दबिश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन ने जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ श्री केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय, संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत 28 अक्टूबर को ब्यावरा वृत्त क्षेत्र में वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा सायं गश्त के दौरान ब्यावरा के ग्राम लोधीपुरा, झरखेड़ा व पाडली महाराजा में संदिग्ध कुल 6 स्थलों पर अचानक दबिश दी। जिनमे से 2 स्थलों से मदिरा बरामद नहीं हुई। जिससे खाली तलाशी हुई जबकि 4 स्थलों में से 1 स्थल पर लगभग 200 किलोग्राम महुआ लाहन, व अन्य 3 स्थलों पर कुल लगभग 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा मदिरा बरामद हुई। जिससे आरोपीगणों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के कुल 4 प्रकरण कायम किये गये। मौके पर जप्त अवैध मदिरा एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 14,400 रू. है। एबी रोड पर संदेही वाहनों की चेकिंग भी की गई। जिनमे कोई अवैध सामग्री बरामद नही हुई। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अंकित चौहान, आबकारी आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय, इकबाल पठान का सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
Created On :   30 Oct 2020 1:36 PM IST