चोरी हुई 8 लाख की, मामला दर्ज हुआ 65 हजार का!

8 lakh was stolen, case registered for 65 thousand!
चोरी हुई 8 लाख की, मामला दर्ज हुआ 65 हजार का!
चोरी हुई 8 लाख की, मामला दर्ज हुआ 65 हजार का!

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (मोरवा)। मोरवा थाना क्षेत्र के एनसीएल आवास क्रमांक एचबी 192 वार्ड नम्बर 5 में रहने वाले फरियादी जयप्रकाश गोंड़ पिता स्व. दीनानाथ गोंड़ उम्र 41 वर्ष के यहां चोरों ने सोने चांदी के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी ने लिखित आवेदन देते हुए 8 लाख से अधिक मूल्य के गहने व नगदी चोरी होने फरियाद लगाई। लेकिन पुलिस ने एफआईआर में महज 40 हजार के गहने और 25 हजार रूपये की नगदी दर्ज कर उसे नाउम्मीद कर दिया है। फरियादी का कहना है कि उसे बीते दो जनवरी की सुबह लगभग 6 बजे उसे आवास में चोरी होने की जानकारी हुई। घटना उस समय हुई जब वह सिंगरौली से बाहर था, 29 दिसम्बर को वह पूरे परिवार के साथ उपचार के लिए लखनऊ चला गया था। फरियादी ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि उसे 2 जनवरी को दोपहर में पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि आपके आवास में चोरी हो गयी है। अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोडकऱ कमरे में रखी अलमारी से गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। तीन जनवरी को जब वह लौटा तो अलमारी से गहने और नगदी गायब थी। थाने से तकरीबन 1 किमी की दूरी पर हुई वारदात में फरियादी ने सोने चांदी के जेवरातों की सूची बनाकर पुलिस को दी, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख बतायी है। फरियादी का कहना है कि पुलिस ने उससे रसीद देने और इतने गहनों का सबूत मांगते हुए महज 65 हजार रूपये की चोरी होने का मामला दर्ज किया है। 
काउंसिल में दर्ज कराई आपत्ति
फरियादी के साथ ऑल इंडिया एससीएसटी ओबीसी एम्प्लायज कोआर्डिनेशन कौंसिल एनसीएल के महासचिव जयबहादुर सिंह ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहाकि जिस प्रकार उसके मामले में पुलिस ने कम कीमत दर्ज की है उससे फरियादी मामले के खुलासे से पहले ही नाउम्मीद हो गया है। ऐसा तब हो रहा है जब उसने एक बाल अपचारी पर घटना में शामिल होने की आशंका जाहिर की है। चोरियों के इस मामले को वे एनसीएल के उच्च प्रबंधन में ले जायेंगे और कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन से शिकायत करेंगे। मोरवा पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

Created On :   5 Jan 2020 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story