- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- मनरेगा के कार्य मशीन से करवाने पर...
मनरेगा के कार्य मशीन से करवाने पर सरपंच पर अपराधिक प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क ईशानगर । जनपद छतरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्रा में सरपंच द्वारा मनरेगा के तहत खोदे जाने वाले तालाब का काम मजदूरों से कराने के बजाय एलएनटी मशीन लगाकर करवाया जा रहा था। इस संबंध में मंगलवार को एक व्यक्ति ने एसडीएम बीबी गंगेले से इसकी शिकायत की। एसडीएम के आदेश पर मौके स्थल पर निरीक्षण के लिए तहसीलदार संजय शर्मा पहुंचे तो देखा कि तालाब की खुदाई में एलएनटी मशीन कार्य कर रही है। तहसीलदार व थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को देख एलएनटी चालक चाबी लेकर भाग निकला। तहसीलदार ने एलएनटी को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द की और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी। इसके बाद मंगलवार को इस मामले में जनपद सीईओ ने प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष सरपंच जयंती सिंह पति राजेश सिंह पायक पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है। धोखाधड़ी की धाराओं में यह केस ईशानगर थाने में दर्ज किया गया है। कोरोना काल में मजदूरों का सहारा बनी इस महत्वपूर्ण योजना में गड़बड़ी बदस्तूर जारी है।
व्मनरेगा के कार्य में जेसीबी मशीन उपयोग होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की थी, मशीन को पकड़कर ईशानगर थाने में कार्रवाई के लिए रखवाया है। पंचनामा भी बनाया गया है। जनपद सीईओ द्वारा मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।
Created On :   10 Jun 2020 3:39 PM IST