- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- A CRPF jawan died by suicide in Badgam
दैनिक भास्कर हिंदी: साथी की राइफल से CRPF जवान ने खुद को गोली मार ली, मानसिक रूप से परेशान था

डिजिटल डेस्क (जम्मू)। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आज सुबह एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान ने आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ के मुताबिक, जवान मानसिक रूप से परेशान था और उसे कोई हथियार नहीं सौंपा गया था। जब दूसरे लोग व्यस्त थे तब उसने दूसरे जवान के हथियार से खुद को गोली मार ली। जवान पिछले सप्ताह ही लंबी छुट्टी के बाद केरल से वापस आया था।
पुलिस ने कांस्टेबल की पहचान 79 बटालियन के अमर ज्योति के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि ज्योति ने बुधवार को बडगाम जिले में सीआरपीएफ कैंप के अंदर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस सूत्रों ने कहा, कांस्टेबल केरल का था। खुद को गोली मारने के बाद उसकी तुरंत मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांस्टेबल द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धामें मोहिनी ने हासिल किया स्वर्ण
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री ने ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाने के लिए राष्ट्रीय समिति को संबोधित किया
दैनिक भास्कर हिंदी: आईटी राज्यमंत्री श्री संजय धोत्रे ने मल्टीफंक्शनल इलेक्ट्रॉनिक मटीरियल्स एंड प्रोसेसिंग- 2021 से संबंधित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में महिला एथलीटों के उम्दा प्रदर्शन से हार्दिक प्रसन्नता होती है
दैनिक भास्कर हिंदी: जांजगीर-चांपा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- जहां नारी का सम्मान होता है वहां नारायण बसते हैं