एनटीपीसी के दो मालगाडिय़ों के बीच भीषण टक्कर, दो ड्राइवर व एक प्वाइंट्स मैन की मौत

A fierce collision between two NTPC freight trains, two drivers and a points man died
एनटीपीसी के दो मालगाडिय़ों के बीच भीषण टक्कर, दो ड्राइवर व एक प्वाइंट्स मैन की मौत
एनटीपीसी के दो मालगाडिय़ों के बीच भीषण टक्कर, दो ड्राइवर व एक प्वाइंट्स मैन की मौत


डिजिटल डेस्क सिंगरौली। रविवार को वैढऩ थाना अंतर्गत एनटीपीसी की दो मालगाडिय़ों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक मालगाड़ी के 3 स्टाफ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4.30 बजे के दौरान का बताया जाता है। हादसा मयार नदी की पुल के समीप हुआ। बताया जाता है कि यह भीषण हादसा तब हुआ, जब दोनों मालगाडिय़ों में से एक कोयला लेकर एनटीपीसी बीजपुर प्लांट की तरफ जा रही थी और दूसरी बीजपुर की तरफ से कोयला लेने एनसीएल के अमलोरी प्रोजेक्ट जा रही थी। इसी बीच मयार नदी के पुल के समीप प्वाइंट पर कोयला लेकर एनटीपीसी रिहंद जा रही मालगाड़ी की खाली ट्रेन के बोगियों से सीधे जा टकरायी। इस भीषण हादसे में दोनों मालगाडिय़ों के परखच्चे उड़ गये। हादसे मालगाड़ी के लोको ड्राइवर बशीर इस्माइल, असिस्टेंट ड्राइवर मनदीप कुमार व प्वाइंट्स मैन रामलक्षन की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। वहीं हादसे के बाद शेष बोगियों को लेेकर अमलोरी पहुंचे ट्रेन ड्राइवर ने अमलोरी स्टेशन पर जाकर हादसे के बारे में सूचना दी। इसके बाद हरकत में एनटीपीसी प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबह 10 बजे पहुंचे के्रनों के माध्यम से डिरेल हुई बोगी को हटाया गया। इसके बाद इंजन में फंसे शवों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा पीएम हेतु शवों को जिला अस्पताल भेजा।
परिजनों में भारी आक्रोश-
सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने एनटीपीसी प्रबंधन को हादसे के लिए जिम्मेदार बताते हुए बवाल काटा। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन को कोयला शीघ्र चाहिए लेकिन घटना साढ़े चार बजे सुबह होने के बाद मृतकों को बचाने के लिए कोई राहत कार्य शुरू नहीं कराया गया। जैसे-जैस शव बाहर निकलते रहे परिजना और भीड़ आक्रोशित होती रही। उधर मौके पर उपस्थित पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराते रहे।
घटना स्थल पर मिली कई त्रुटियां-
घटना स्थल पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा रेलवे का सेफ्टी नियमों को दरकिनार किया जाना पाया गया है। दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर वाले प्वाइंट्स कोई सिग्नल सिस्टम नहीं लगाया गया। केवल एक स्टाप के बोर्ड लगा दिया गया है। बताया जाता है बीजपुर प्लांट में बैठे कंट्रोलर ने एक ही समय पर दोनों ट्रेनों को छोड़ दिया।

Created On :   1 March 2020 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story