- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- A herd of elephants crushed the beat guard - Panic in a dozen villages
दैनिक भास्कर हिंदी: हाथियों के झुंड ने बीट गार्ड को कुचलकर मारा - एक दर्जन गांवों में दहशत

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। छग बार्डर पार कर जिले की सीमा में घुसने के बाद हाथियों का कहर जारी है। शुक्रवार को बेकाबू हाथियों ने फिर ननियागढ़ में एक बीट गार्ड को पैर से कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया है। जिले में लगातार वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। हालात यह है कि पिछले दिनों से हाथियों को खदेडऩे की लाख कोशिशों के बाद भी वन विभाग को कामयाबी नहीं मिल पाई है। इसके चलते बेलगाम हाथियों की धमाचौकड़ी से जहां दो लोगों की जान चली गई है, वहीं किसानों की तमाम फसल चौपट हो रही है। डीएफओ का कहना है कि हाथियों के झुंड को खदेडऩे की कोशिश जारी है। इधर हाथियों के आक्रामक होने से लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। अब तक एक ग्रामीण और वन कर्मी की जान इन हाथियों के झुंड ने ले ली है। अब देखना यह है कि वन महकमा इन हाथियों को वापस छग में खदेड़ पाता है अथवा अभी और नुकसान होगा।
दहशत का पर्याय बना हाथियों का झुंड
चार दिन पहले जिले की सीमा गोभा में प्रवेश करने के बाद हाथियों का झुंड अब दहशत का पर्याय बन गया है। हाथियों के झुंड द्वारा एकपई गांव के रामकृपाल पाल को कुचलने के बाद शुक्रवार को गोभा उत्तरी वन परिक्षेत्र में कार्यरत बीट गार्ड रामदरश शर्मा पिता रामभवन शर्मा निवासी चितरंगी की जान ले ली है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीट गार्ड हाथियों के झुंड को खदेडऩे की कोशिश कर रहे थे। बताया जाता है कि बीट गार्ड को देखते ही हाथियों का झुंड आक्रामक हो गया। हाथियों ने बीट गार्ड को पैर से कुचलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। इसके चलते हाथियों को खदेडऩे में लगा वन अमला भयभीत हो गया है।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे हाथियों द्वारा बीट गार्ड को पैर से कुचलने के बाद उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारों का कहना है कि शरारती तत्वों द्वारा हाथियों पर पथराव करने से वे आक्रामक हो गये हैं। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक हाथियों का झुंड अपने बच्चों पर हमले की आशंका के चलते हमला कर रहा है। जंगली हाथियों का बार्डर की तरफ मूवमेंट कराये जाने का वन विभाग के अफसरों द्वारा दावे किये जा रहे हैं। बहरहाल हाथियों के हमले की आशंका के चलते लोगों ने घर बाहर निकलना बंद कर दिया है।
झुंड ने 3 घंटे शव को घेरा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीट गार्ड द्वारा हाथियों को भगाने के लिये पटाखा फोड़ा। इससे नाराज हाथियों ने बीट गार्ड को सूंढ में लपेट कर पैर से कुचल डाला। इसके बाद करीब 3 घंटे तक हाथियों ने बीट गार्ड के शव को घेरे रखा। दोपहर से मौके पर पहुंचा पुलिस और फारेस्ट अमला शाम छह बजे हाथियों के कब्जे से शव को मुक्त कराने में कामयाब हो पाया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से शव को जिला अस्पताल में दाखिल कराया है।
गांवों में कराई गई मुनादी
हाथियों के आतंक के चलते वन विभाग ने शुक्रवार को मुनादी कराकर उनके पास नहीं जाने की अपील की है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है हाथियों के मूवमेंट के साथ ही उन पर टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। गुरूवार की देररात हाथियों को बार्डर की तरफ करीबी 12 किलोमीटर खदेड़ा गया है। एसडीओ का कहना है कि ननियागढ़ से अब 2 किमी उत्तरप्रदेश का बार्डर बचा है। जबकि छत्तीसगढ़ का बार्डर 11 किमी. दूर है।
इनका कहना है
हाथियों के झुंड को आज रात बार्डर पार करा दिया जायेगा। जंगल में पूरी टीम सर्चिग कर रही है। मृतक बीट गार्ड का शव पीएम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।
एलएस सिंह, एसडीओ, वैढऩ रेंज
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बस की चपेट में आये दो मासूमों की मौत, सगे भाई-बहन थे मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए डिरेल, लाइन नंबर 6 पर हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली नगर निगम को एनसीएल से वसूलना है 175 करोड़ , सुप्रीम कोर्ट में है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: छत पर लटक कर बच्चों ने बचाई अपनी जान, एस्सार के राखड़ डैम के फूटने गांव पर बरपा कहर
दैनिक भास्कर हिंदी: जानलेवा हो गई सिंगरौली की आबो-हवा, देश के सबसे बड़े नाइट्रोजन ऑक्साइड हॉट स्पॉट में सिंगरौली भी