- Home
- /
- पक्षियों के लिए ‘थोड़ा सा...
पक्षियों के लिए ‘थोड़ा सा दाना-थोड़ा सा पानी’

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। गर्मी के महीने में हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा। दैनिक भास्कर द्वारा "छोटी सी आशा" मुहिम अंतर्गत बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी दाना-पानी का इंतजाम करने का अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें बेहाल करती गर्मी में इन नन्हे परिंदों को दाना और पानी देकर राहत पहंुचा सकते हैं। इससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से पानी और दाना मिल सकेगा। इस अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 9422165556 पर संपर्क करें।
ये हैं स्पॉन्सर
दैनिक भास्कर का "छोटी सी आशा" अभियान के स्पॉन्सर किंग्सवे हॉस्पिटल्स, विको लेबोरेटरीज, रायसोनी ग्रुप, गोयल गंगा ग्रुप, नैवेद्यम रेस्टोरेंट, न्यू ईरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, द्वारका वॉटर पार्क, वीटा माइन, स्व दादासाहेब कालमेघ स्मृति डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पाटनी अॉटो सर्विसेस, नोवासिस ग्रीनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, बटुकभाई संस ज्वेलर्स, वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक मर्यादित, इरोस ह्युंडई और निर्मल उज्जवल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं।
Created On :   12 May 2022 11:06 AM IST