कोलयार्ड में आकाशीय बिजली गिरने से सुरक्षा गार्ड  की मौत, एक गंभीर

A security guard dies due to lightning strikes in a collard
 कोलयार्ड में आकाशीय बिजली गिरने से सुरक्षा गार्ड  की मौत, एक गंभीर
 कोलयार्ड में आकाशीय बिजली गिरने से सुरक्षा गार्ड  की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क,सिंगरौली (गोरबी)।मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंर्तगत महदेइया कोल यार्ड में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की शाम तकरीबन 7 बजे तेज बारिश के साथ हुए बज्रपात में मृत युवक महाबीर कोल कम्पनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड शिरोमणि विश्वकर्मा पिता रामशंकर विश्वकर्मा उम्र 26वर्ष निवासी महदेइया और दूसरा घायल केजीएस कम्पनी का कर्मचारी आनंद यादव पिता लालेराम यादव निवासी जुड़वार बताया जा रहा है।घायल को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। 
मोबाइल पर कर रहा था बात
लोगों का कहना था कि मृत युवक फोन पर बात करते हुए ड्यूटी के लिये जा रहा था कि और कम्पनी के कैम्पस में पहुंचने ही वाला था कि यह दर्दनाक घटना हो गयी। स्थानीय लोगों का कहना था कि उसकी एक वर्ष शादी  हुई थी और घटना के समय वह अपनी पत्नी से बात कर रहा था। बज्रपात की घटना के बाद बिलखती हुई पत्नी व पारिवारिकजन मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक परिजन व  ग्रामवासियों का हुजूम जमा रहा। जिसके उपरांत मोरवा थाना टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह व गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने  परिजनों को समझाइश देते हुए मौके से शव का पंचनामा करा कर पीएम के लिये सुरक्षित कराया।आकाशीय बिजली की चपेट में आए घायल का उपचार किया जा रहा है।
 

Created On :   12 Sept 2019 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story