रेत से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला

A truck laden with sand crushes a bike rider
रेत से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला
रेत से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला

परिजनों का आरोप- रेत खदान में हुआ हादसा, पुलिस कर रही मामले की जांच
डिजिटल डेस्क छतरपुर ।
गौरिहार थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में रेत से लदे एक ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। जिसमें बरुआ निवासी 21 वर्षीय युवक लाला उर्फ प्रमोद केवट पिता जगल केवट की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति दीपक केवट घायल हो गया है। हादसे के बाद बरुआ गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि रते से भरे ट्रकों की वजह से क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है, लेकिन पुलिस और प्रशासन कोई प्रतिबंध नहीं लगा रहा है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हादसा बरुआ रेत खदान में हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना बरुआ गांव के लिए जाने वाली पक्की सड़क में बुधवार की रात को हुआ है। हादसे के बाद लाला के परिजन उसे इलाज के लिए बांदा लेकर गए जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को लाला के शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गौरिहार थाना प्रभारी सौरभ त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि ट्रक अज्ञात है, जिसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
 

Created On :   3 Jan 2020 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story