- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पुरानी रंजिश पर युवक की गोली मारकर...
पुरानी रंजिश पर युवक की गोली मारकर हत्या
डिजिटल डेस्क ईशानगर । छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के सीगोन गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है । घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है । गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा खेत की जुताई कर घर लौट रहे युवक को उसके ही दरवाजे पर जाकर गोली मार दी । गोली लगने से उसकी अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में मोंत हो कई। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।
घर के सामने कर रहे थे गाली गलौच
वहीं मृतक के भाई जयपाल सिंह ने बताया कि मेरा बड़ा भाई भोपाल सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 35 वर्ष जब अपने खेत से रात के करीब 9:00 बजे ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था। तभी घर के बाहर आए कुछ लोग भाई से गाली गलौज करने लगे जिससे हमारा भाई उनसे पूछने लगा कि हमें किस बात के लिए गाली दे रहे हो इसी बीच गोली चली और सीने में जा लगी जिससे अस्पताल ले जाते समय भोपाल सिंह की मौत हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत 6 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी वहीं शव का पोस्टमार्टम उपरांत दाह संस्कार कराया गया।
Created On :   21 Nov 2019 5:30 PM IST