- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- अबोध बच्ची को कार ने मारी टक्कर,...
अबोध बच्ची को कार ने मारी टक्कर, मौत - नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 2 पर हुई घटना
डिजिटल डेस्क सिंगरौली वैढऩ । विंध्यनगर थाना क्षेत्रांतर्गत नवजीवन विहार स्थित सेक्टर 2 में कार की टक्कर से अबोध बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। गुरूवार सुबह की इस सड़क दुर्घटना में मरणासन्न 3 वर्षीय बच्ची को परिजनो द्वारा एनटीपीसी विंध्यनगर अस्पताल उपचारार्थ ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृतका अंजली उर्फ गोलू पुत्री उमाशंकर साकेत 3 वर्ष निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 2 थाना विंध्यनगर निवासी बताई जाती है। घटना सुबह साढ़े 10 बजे की बताई जाती है।
पड़ोसी की कार से हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार अंजली अपने घर के पास खड़ी थी। उसके परिजनों ने बताया कि पड़ोस के अमृतलाल साकेत की मारूती स्वीफ्ट कार को उसका पुत्र चला रहा था। वाहन बैक करने के दौरान अबोध बच्ची को रौंद डाला। अस्पताल की सूचना पर पंचनामा व मर्ग कायमी पश्चात मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में ले आये। सूचना पर सक्रियता प्रदर्शित करते हुए विंध्यनगर पुलिस ने जहां कार को थाना ला खड़ा करा दिया। वहीं आरोपी कार चालक को भी हिरासत में ले लिया।
Created On :   18 Sept 2020 6:45 PM IST