रीवा-छतरपुर चलेगी एसी बसें, सिर्फ सतना में रहेगा स्टापेज

AC buses will run Rewa-Chhatarpur, only stoppage will remain in Satna
रीवा-छतरपुर चलेगी एसी बसें, सिर्फ सतना में रहेगा स्टापेज
सूत्र सेवा का विस्तार रीवा-छतरपुर चलेगी एसी बसें, सिर्फ सतना में रहेगा स्टापेज

डिजिटल डेस्क रीवा । रीवा से छतरपुर के लिए सूत्र सेवा के  तहत वातानुकूलित बस के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। परिवहन विभाग से परमिट जारी होने के साथ ही लम्बे समय से चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है। सूत्र सेवा के तहत   सतना और छतरपुर के लिए दो-दो बसों के संचालन को लेकर परिवहन विभाग के रीवा कार्यालय में आवेदन किया गया था, जहां से सिर्फ रीवा-सतना के लिए ही परमिट जारी हुआ था। रीवा-छतरपुर के लिए नियम के तहत सागर संभाग स्थित कार्यालय में आवेदन करना चाहिए था। यह जानकारी सामने आने पर सागर में आवेदन किया गया, जहां से बुधवार को दो बसों के लिए परमिट जारी कर दिया गया है। इस तरह अब रीवा-छतरपुर भी वातानुकूलित बस चलेगी। रीवा-छतरपुर के बीच इसका एकमात्र स्टापेज सतना रहेगा।
पांच घंटे का सफर
रीवा से छतरपुर के लिए पहली बस सुबह 9 बजे रवाना होगी। जबकि दूसरी बस एक घंटे बाद यानी 10 बजे यहां से जाएगी। बताया गया है कि पांच घंटे में यह बस छतरपुर पहुंचेगी। वहां से वापसी का समय पहली बस का 3.30 और दूसरी का शाम 6.30 रहेगा।
 

Created On :   26 Aug 2021 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story