पुलिस के अनुसार दो नशेड़ियों का विवाद था,बाद में सुलझ गया

According to the police, there was a dispute between two drug addicts, it was resolved later.
पुलिस के अनुसार दो नशेड़ियों का विवाद था,बाद में सुलझ गया
जिला अस्पताल में दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल पुलिस के अनुसार दो नशेड़ियों का विवाद था,बाद में सुलझ गया

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। जिला अस्पताल में रविवार को एक घंटे तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। जहां पर एक चोरी का आरोपी छिपा हुआ था। पहले आरोपी ने मारपीट की, इसके बाद अन्य युवकों ने उसे लात घूसों सहित लाठी से पीट दिया। घटना को लेकर अस्पताल परिसर में मरीज और उनके परिजन सहमे नजर आए और लोगों का हुजुम लग गया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें विवाद किसी दंगल से कम नहीं लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के घटना की सूचना के एक घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, इससे यह विवाद जारी रहा। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को खोजने पर शिकायत लिखने की बात कही थी, इसी को लेकर विवाद हो गया।

जानकारी के अनुसार बाबू पिता सुरेश पाठक निवासी विश्वनाथ कॉलोनी अपना ऑटो रिक्शा लिए सवारियों के इंतजार में बस स्टैंड पर था। सोमवार की देर रात सिटी कोतवाली के पीछे निवासी अप्पे गुप्पा बस स्टैंड आया और पंजाब नेशनल बैंक के पास से कोई सामान उठाने की बात कही। रिक्शा के आने पर बाबू वहां से कबाड़ का सामान उठाने की फिराक में था, इस बीच गार्ड ने देख लिया। जहां से अप्पे गुप्ता तत्काल मौके से भाग खड़ा हुआ और बाबू पाठक को पकड़ लिया। इस बीच बाबू का वीपी हाई होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की दोपहर अप्पे गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां वह नशा कर रहा था। इस बीच दोनों का विवाद हो गया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और चोरी के आरोप में अप्पे गुप्ता को सिटी कोतवाली लाया गया, हालांकि बाद में छोड़ दिया गया। मामले की विवेचना कर रहे ब्रजेंद्र चचोंदिया ने बताया कि दोनों नशेड़ी थे, जिनका समझौता हो गया है। समझाइश के बाद रिक्शा सहित छोड़ दिया गया है।

 

Created On :   10 Aug 2022 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story