संदिग्ध हालत में मिला बाइक एजेंसी संचालक का अधजला शव - हत्या किए जाने का आरोप 

Accused carnage of bike agency operator found in suspicious condition - murder
 संदिग्ध हालत में मिला बाइक एजेंसी संचालक का अधजला शव - हत्या किए जाने का आरोप 
 संदिग्ध हालत में मिला बाइक एजेंसी संचालक का अधजला शव - हत्या किए जाने का आरोप 

डिजिटल डेस्क ओरछा । थाना क्षेत्र के वनगांय गांव के पास रोड किनारे बबीना उत्तर प्रदेश के टीवीएस बाइक एजेंसी के संचालक का अधजला शव पड़ा मिला है। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मृतक की पहचान पवन कुमार राजपूत के तौर पर की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता सीताराम राजपूत निवासी बबीना जिला झांसी ने बेटे की हत्या  का आरोप लगाया। उन्होंने ओरछा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
मृतक के पिता सीताराम राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका 32 वर्षीय इकलौता बेटा पवन कुमार राजपूत कुछ वर्षों से बबीना में टीवीएस कम्पनी बाइक की एजेंसी चला रहा था। वह आसपास क्षेत्र के कई ग्राहकों को किश्तों पर मोटरसाइकिलें उधार देता था। बीते 18 मार्च की सुबह करीब 11 बजे ग्राहकों से पैसा वसूल करने की बात कहकर अपने दोस्त रोहित साहू की फोर व्हीलर स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 14 ए डब्ल्यूू 7040 लेकर वसूली के लिए गया था। शाम 6 बजे पवन ने अपने पिता सीताराम से फोन पर बात की और बताया कि वह झांसी बस स्टैंड पर है। कुछ ग्राहकों से पैसे लेकर वह घर आ रहा है, लेकिन देर रात तक पवन जब घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने उसे कई बार फोन लगाया, लेकिन पवन का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
 

Created On :   20 March 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story