- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- 5 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी...
5 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी - उड़ीसा से लाया था खेप
डिजिटल डेस्क हरपालपुर। अलीपुरा पुलिस ने आज यहां एक युवक को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस को यह कामयाबी सुबह लगभग 10:30 बजे लगी । मुखबिर की सूचना के आधार पर अलीपुरा थाना प्रभारी के एस ठाकुर ने टीम बनाकर 5 किलो गांजे के साथ आनन्द पाठकर नाम के आरोपी को धर दबोचा ।
लंबे समय से चल रहा यह धंधा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग 30 किलो की खेप उड़ीसा से लाकर यहां सप्लाई करने आए थे । आनन्द पाठकर मूल रूप से अलीपुरा का निवासी बताया जा रहा है जो कल झांसी के रास्ते सुबह हरपालपुर गांजे की खेप लेकर आया था । हरपालपुर में भी गांजे की खेप को ठिकाने लगाने के बाद वह अपने घर अलीपुरा जा रहा था जहां पुलिस ने उसे एक बोरी में 4 पैकेट गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया । गांजा का वजन लगभग 5 किलो से भी अधिक बताया जा रहा है ।
इनका कहना है
मुखविर की सूचना पर गांजे के साथ आरोपी को पकङा़ गया है।आरोपी से पूँछताछ की जा रही है।
के एस ठाकुर थानाप्रभारी अलीपुरा
Created On :   6 Nov 2019 6:41 PM IST