नक्शा तरमीन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप।

Accused of demanding bribe for map tarmin.
नक्शा तरमीन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप।
दो हजार की रकम के साथ पटवारी ट्रेप नक्शा तरमीन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप।

डिजिटल डेस्क, रीवा। लोकायुक्त रीवा की टीम ने सीधी जिले में दो हजार रूपये की रिश्वत लेते पटवारी को ट्रेप किया है। रामपुर नैकिन के मढ़ा हल्का के पटवारी बृजनंदन दास साकेत को भू-स्वामी छोटेलाल पटेल की शिकायत पर पकड़ा गया है। आरोप है कि जमीन का नक्शा तरमीन करने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी।

एक हजार पहले लिए-

शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस को बताया है कि आरोपी पटवारी ने तीन हजार रूपये मांगे थे। इस कार्य के लिए एक हजार रूपये पहले ही ले लिए थे। शेष दो हजार रूपये लेते मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ा गया।

किराए के घर में हुआ ट्रेप-

आरोपी पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रामपुर नैकिन स्थित किराए के घर में ट्रेप किया है। बताया गया है कि पटवारी ने भू-स्वामी छोटेलाल पटेल को घर पर आकर पैसे देने को कहा था। उधर लोकायुक्त की टीम निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में पूरी तरह तैयार थी, इशारा मिलते ही उसे रंग लगे नोटों के साथ दबोच लिया गया।
 

Created On :   19 April 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story