खजुराहों में युवती को ट्रेन से फेंकने का आरोपी रीवा में गिरफ्तार

Accused of throwing a girl from the train in Khajuraho arrested in Rewa
खजुराहों में युवती को ट्रेन से फेंकने का आरोपी रीवा में गिरफ्तार
रीवा खजुराहों में युवती को ट्रेन से फेंकने का आरोपी रीवा में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रीवा। छेडख़ानी का विरोध करने पर युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेकने वाले आरोपी को जीआरपी रीवा ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है। जीआरपी प्रभारी केपी शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को बांदा जिले की युवती को उस समय चलती ट्रेन से धक्का दिया गया था जब वह  खजुराहो-महोबा पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर जा रही थी। खजुराहों से राजनगर के बीच इस ट्रेन में सवार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती के साथ छेडख़ानी की गई। युवती द्वारा इसका विरोध किया गया। युवती ने आक्रोशित होकर छेडख़ानी करने वाले युवक की उंगलियों को दांत से काट लिया था जिससे युवक ने युवती को ट्रेन से धक्का दे दिया था। गोरे गांव के समीप युवती को गंभीर हालत में देख डायल 100 को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी थी। इसी दौरान एक युवक भी उसे देखने पहुंचा जो उस गांव का नहीं था। युवती ने कपड़ों से उसका हुलिया बताया, इसी दौरान वह वहां से भागने लगा जिस पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।

इन धाराओं के तहत कार्रवाई-

खजुराहों पुलिस द्वारा धारा 354, 307 का प्रकरण कायम कर अग्रिम विवेचना के लिए जीआरपी रीवा डायरी भेजी गई थी। घटना स्थल में प्राप्त मोबाइल के आधार पर तथा टीकमगढ़ के आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ करने पर आरोपी की शिनाख्त रामबाबू यादव 26 वर्ष निवासी ग्राम सूरीकला थाना बानपुर जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रेलवे पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में जबलपुर, रीवा,  कटनी स्टॉफ को शामिल किया गया। आरोपी को काफी मशक्कत के बाद उसके गृहग्राम से गिरफ्तार कर रीवा लाने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
 

Created On :   3 May 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story