- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- वयस्क तेंदुआ की चहलकदमी ने गांव में...
वयस्क तेंदुआ की चहलकदमी ने गांव में बढ़ाई दहशत, वन विभाग सतर्क
डिजिटल डेस्क छतरपुर । खजुराहो रेंज के अंतर्गत टौरियाटेक गांव के पास सूरजपुरा मजरा की पहाड़ी बीट में एक वयस्क तेंदुआ पेंड के ऊपर चढ़ा हुआ देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची। तब तेंदुआ शाम के समय धूप सेंकता हुआ नजर आया। मगर जैसे ही शाम का अंधेरा हुआ, तब मौका पाकर तेंदुआ गायब हो गया। चूंकि यह पूरा इलाका पन्ना टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। इसलिए घनघोर जंगल होने से तेंदुआ चला गया। वनविभाग को तेंदुआ के पुराने पंजों के निशान भी रास्तों पर मिले हंै। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ दिनों से तेंदुआ इस क्षेत्र में है।
विभाग ने सर्चिंग टीम लगाई
तेंदुआ की आवाजाही होने से ग्रामीणों को सचेत करने और तेंदुआ को वापस जंगल में खदेडऩे के लिए विभाग ने तीन मोबाइल और चार टीमों का तैनात किया है। चार सर्चिंग टीमों में पांच-पांच वनकर्मी तैनात किए गए है। वहीं मोबाइल टीम में भी रेंजर सहित कई वनकर्मी तैनात किए गए हैं, जो सर्च लाइट और अन्य संसाधनों से रात में ही तेंदुआ को सर्च करने की कोशिश करेंगे। साथ ही स्पीकर के माध्यम से गांववालों को सचेत करेंगे।
वयस्क है तेंदुआ
वनमंडल अधिकारी अनुपम सहाय ने बताया कि पंजों से तेंदुआ वयस्क होना पाया गया है। साथ ही जिस तरह तेंदुआ को पेड़ की ऊपर की टहनी पर देखा गया है, उससे पता चलता है कि तेंदुआ की कद काठी पूरी ऊंची दिखाई दे रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र से तेंदुआ केन नदी को पार करके खजुराहो रेंज में आ गया होगा।
Created On :   23 Dec 2019 2:02 PM IST