- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- After molesting a five-year-old girl, the body was thrown into a well,
दैनिक भास्कर हिंदी: पांच साल की बच्ची से दुराचार के बाद हत्या कर शव को कुए में फेंका,

डिजिटल डेस्क छतरपुर । नौगांव थाना क्षेत्र के बनगांय गांव में एक पांच साल की बच्ची के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेक दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 28 मई की रात की बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि बच्ची दादा के साथ घर के बाहर सो रही थी। उसी समय अज्ञात आरोपी मासूम बच्ची को नींद में ही उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। परिजनों का कहना है कि रात तीन बजे जब दादा की नींद खुली, तो बच्ची साथ में नहीं दिखी। लिहाजा घर वालों ने रात में ही उसकी तलाश शुरु की। 29 मई की सुबह पता चला बच्ची का शव घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं में उतरा रहा है। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर शव को बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
29 मई को कुएं से शव निकालने के बाद बच्ची के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट रविवार को देर शाम मिली, जिसमें खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ दुराचार हुआ है। नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डाक्टर रविंद्र पटेल ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नाबालिग की हत्या के पहले उसके साथ दुराचार हुआ है। हालांकि परिजनों ने घटना दिनांक को ही नौगांव पुलिस के सामने संदेह जाहिर किया था, कि उनकी बेटी के साथ दुराचार हुआ है। लेकिन पुलिस ने परिजनों की बात नहीं सुनी। वहीं पुलिस द्वारा परिजनों के साथ गाली गलौज भी किए जाने की बात सामने आई है।
संदेहियों से पूछताछ
इस मामले में नौगांव पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार सौरभ भी रविवार को घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया।
इनका कहना है
नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार किए जाने की बात पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में आई है। रविवार की देर शाम मिली रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या व दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।-
कुमार सौरभ, एसपी छतरपुर
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का मरीज मिलने के बाद छतरपुर का बाजार बंद, केवल जरूरी सामग्री की दुकानें ही खुल सकेंंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब-गजब: महाभारत काल से जुड़ा है छतरपुर का यह रहस्यमयी कुंड, वैज्ञानिक आज तक नहीं नाप पाए इसकी गहराई
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर मेंआइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, एक की रिपोर्ट निगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रदेश में सबसे पहले छतरपुर में बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा
दैनिक भास्कर हिंदी: दुखद: मृत मां के शव के साथ घंटों खेलते रहे बच्चे, जानें छतरपुर-सागर हाईवे पर हादसे का सच