- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद...
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जागा प्रशासन क्षेत्र के सभी दुकानों पर की गई चेकिंग
डिजिटल डेस्क, अतरौलिया अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में शराब से हुई मौतों पर प्रशासन काफी सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर क्षेत्र में स्थित देसी शराब ,अंग्रेजी शराब तथा बीयर की दुकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली गई। थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जाकर उनके स्टाक का मिलान तथा रजिस्टर का मिलान करते हुए अवैध रूप से बिकने वाली शराब की छानबीन की गई। साथ ही साथ देसी शराब के सीसी पर लगे स्टीकर को भी देखा गया वही अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों पर भी स्टाक का मिलान किया गया ।साथ ही साथ सेल्समैन को निर्देशित किया गया कि दुकान के अंदर कोई भी अनाधिकृत शराब ना बेचे अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी ।इसी क्रम में संचालित हो रही क्षेत्र के अन्य शराब की दुकानों पर भी जांच पड़ताल की गई तथा सेल्समैन को निर्देशित किया गया। वही शराब कारोबारियों व ठेकेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कोई भी भारी मात्रा में शराब ना खरीदें ।यदि कोई जोर जबरदस्ती करे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वही अनाधिकृत रूप से बिक रही शराब की जानकारी भी पुलिस को दे। साथ ही साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें। atraulia
Created On :   25 Feb 2022 7:30 PM IST