उत्तरप्रदेश: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत एलडीए के पांच कर्मियों के खिलाफ जानकीपुरम जमीन घोटाले में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत एलडीए के पांच तत्कालीन कर्मियों के खिलाफ के मामला दर्ज हुआ है। दर्ज मामला जमीन घोटाला से संबंधित है। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच में तत्कालीन संपत्ति अधिकारी अंबी बिष्ट के साथ अनुभाग अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप सचिव देवेंद्र सिंह राठौर, वरिष्ठ कास्ट अकाउंटेंट एसवी महादाणे और अवर वर्ग सहायक शैलेंद्र कुमार गुप्ता के नाम भी सामने आए, जो हेराफेरीकी साजिश में शामिल थे। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में फ्रॉड की पुष्टि होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजकर जांच एजेंसी ने मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी गई थी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है।
जानकीपुरम जमीन स्कैम में उनकी अहम भूमिका के ठोस प्रमाण विजिलेंस की गोपनीय जांच में मिलने पर शासन के आदेश पर कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि अपर्णा यादव पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की वाइफ हैं।
विजिलेंस की एफआईआर के अनुसार, शासन ने वर्ष 2016 में जानकीपुरम योजना में भूखंडों के आवंटन में बदलाव कर पंजीकरण करने में हुई धोखाधड़ी की जांच का आदेश विजिलेंस को दिया था। इसके तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन लिपिक मुक्तेश्वर नाथ ओझा की भूमिका तलाशनी थी।
Created On :   19 Sept 2025 1:28 PM IST