- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पाेर्टल में स्टॉक के बाद भी...
Jabalpur News: पाेर्टल में स्टॉक के बाद भी दुकानाें में राशन नहीं मिलने के मामले में नोटिस जारी

Jabalpur News: डेढ़-दो साल से बंद राशन दुकानों के पोर्टल में स्टॉक नजर आने और दुकानों में राशन नहीं मिलने के मामले में जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर राशन का हिसाब मांगा गया है। यह राशन कहां गया, इसकी जानकारी दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर देनी है। मामला गरीबों के हक के राशन की गड़बड़ी से जुड़ा है। इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि जिन दुकानों के पोर्टल में यह अनाज दिखाई दे रहा, अब वह दुकानें अस्तित्व में ही नहीं हैं। तो यह भी सवाल उठता है कि जब दुकानें अस्तित्व में नहीं हैं तो फिर नोटिस किसे जारी किया गया और तामील किसने किया है।
क्या है मामला
जानकारों के अनुसार पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो बाकई ने 6 माह पहले 17 अप्रैल 2025 को सभी एएसओ व जेएसओ को पत्र लिखकर शहर की करीब 17 दुकानों की जांच के निर्देश दिए थे। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि कई शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा विगत कई महीनों से दुकान खोलकर हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा, जबकि एईपीडीएस पोर्टल पर उक्त दुकानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक नजर आ रहा है, जिसके चलते इन दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाना जरूरी है।
जांच दल में इन्हें किया था शामिल
बताया जाता है कि इन 17 दुकानों की जांच के लिए एक जांच दल भी गठित किया गया था जिसमें जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में पदस्थ श्रीमती सीमा बोरसिया, श्रीमती नीलम उपाध्याय, श्रीमती आभा शर्मा, सिद्धार्थ राय व पल्लवी जैन, श्रीमती वसुंधरा पेन्ड्रो, कुंजन सिंह, श्रीमती भावना तिवारी और रोशनी पांडेय को शामिल किया गया था।
इन दुकानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि जब साल भर से दुकानें ही नहीं खुलीं तो पोर्टल में दर्ज राशन कहां गया है। एक सप्ताह में जवाब देने का समय दिया गया है।
- राजधर साकेत, प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक
Created On :   3 Nov 2025 7:21 PM IST












