Jabalpur News: चार दिन पूर्व ही हुआ सुधार, फिर अटकने लगी लिफ्ट, बढ़ी परेशानी

चार दिन पूर्व ही हुआ सुधार, फिर अटकने लगी लिफ्ट, बढ़ी परेशानी
जनता की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट से सुविधा तो मिल नहीं रही, बल्कि कहीं कोई बड़ी मुसीबत न बन जाए।

Jabalpur News: जिला मुख्यालय कार्यालय कलेक्ट्रेट में पहली मंजिल में जाने के लिए एक लिफ्ट लगाई गई है। यह लिफ्ट खासकर बुजुर्गों की सुविधा के लिए लगाई गई है मगर पिछले कई दिनों से यह कभी चालू तो कभी बंद रहती है। एक माह बाद चार दिन पूर्व ही इसका सुधार हुआ था मगर अब फिर से यह अटकने लगी है।

इस लिफ्ट के चलने और रुकने के बाद लोगों में यह भी भय बना रहता है कि चलते-चलते कहीं यह बीच में ही न फंस जाए, इसलिए इससे जाने का कोई जोखिम भी नहीं उठाना चाह रहा है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह किसकी जवाबदारी है कि इसको सही ढंग से संचालित कराए। जनता की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट से सुविधा तो मिल नहीं रही, बल्कि कहीं कोई बड़ी मुसीबत न बन जाए।

जनसुनवाई के दिन होती है काफी दिक्कत:

जानकारों का कहना है कि इस लिफ्ट के बंद होने से सबसे अधिक दिक्कत मंगलवार को जनसुनवाई के दिन होती है। जनसुनवाई में शहरी लोगों के साथ दूर-दराज से ग्रामीण लोग भी आते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इतना ही नहीं कई बार तो दिव्यांग भी अपनी पीड़ा सुनाने यहां पहुंचते हैं मगर लिफ्ट बंद होने के कारण यह सीढ़ी से ऊपर जा नहीं पाते हैं। बुजुर्ग और महिलाएं तो किसी तरह से परेशानी उठाकर सीढ़ी के सहारे पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब यह सुविधा जरूरतमंदों को मुहैया नहीं हो रही है तो फिर इसे लगाने का क्या फायदा है।

महीनों से बंद होने के बाद हुआ था सुधार

सूत्र बताते हैं कि पिछले डेढ़-दो माह से यह लिफ्ट बंद थी, लोगों की परेशानियों को देखते हुए चार दिन पहले ही इसका आंशिक सुधार कराया गया है। इसके बाद भी यह ठीक से काम नहीं कर रही है, जिससे लोगाें को इसमें जाने से डर भी लग रहा है।

Created On :   3 Nov 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story