- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चलती स्कूल बस का पहिया निकला, बड़ा...
Jabalpur News: चलती स्कूल बस का पहिया निकला, बड़ा हादसा टला

Jabalpur News: लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित रानीताल चौक पर शुक्रवार की सुबह एक निजी स्कूल की चलती हुई बस का पिछला पहिया अचानक निकल गया। इससे मौके पर जहां अफरा-तफरी मच गई, वहीं अंदर बैठे छात्र-छात्राएं भी बुरी तरह से घबरा उठे। बाद में दूसरी बस आने पर उक्त विद्यार्थियों को उसमें बैठाकर आगे के लिए रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार रानीताल चौक पर फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे लिटिल किंगडम स्कूल की एक बस तिलवारा स्थित ज्ञान गंगा कॉलेज के करीब दर्जन भर छात्र-छात्राओं को लेकर गेट नंबर 2 की तरफ जा रही थी, तभी प्रात: लगभग 9:45 बजे उसका पिछला पहिया एकाएक निकल गया। ऐसा होते ही उक्त बस घिसटते हुए आगे रुक गई और आनन-फानन में अंदर बैठे विद्यार्थियों को तत्काल बाहर निकाला गया। इसके बाद एक दूसरी बस को यहां बुलवाया गया और तब इन छात्रों को यहां से रवाना किया गया।
पुलिस भी माैके पर पहुंची
इस घटना की सूचना मिलते ही लार्डगंज थाने की पुलिस भी यहां पहुंची, लेकिन तब तक बस में सवार छात्र-छात्राएं जहां आगे जा चुके थे वहीं खराब बस को भी मरम्मत के लिए भेज दिया गया था। इस बीच पुलिस अधिकारियों का यह कहना था कि अधिकांश निजी स्कूलों की बसें प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा संचालित की जा रही हैं लेकिन नियमित रूप से उनकी देखरेख एवं मेंटेनेंस नहीं कराने से उनमें कई तरह की तकनीकी खामियां बनी रहती हैं। इसी के चलते जब-तब इस तरह की घटनाएं सामने आ जाती हैं और इन्हें रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन को ही जागरूक होना चाहिए। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने कलेक्टर एवं आरटीओ से जांच की मांग की है।
Created On :   1 Nov 2025 7:16 PM IST












