Jabalpur News: ये कैसी वर्किंग- एनएमटी का आधा हिस्सा खाली करा रहे, बाकी काे भगवान भरोसे छोड़ा

ये कैसी वर्किंग- एनएमटी का आधा हिस्सा खाली करा रहे, बाकी काे भगवान भरोसे छोड़ा
कटंगा में हो रही साफ-सफाई, रामपुर से गौरीघाट तक अतिक्रमण काबिज

Jabalpur News: नगर निगम की वर्किंग को लेकर जब-तब सवाल उठते रहते हैं, ताजा मामला कटंगा से लेकर गौरीघाट तक की एनएमटी (नॉन-मोटराइज्ड ट्रैक) का सामने आया है। नगर निगम ने कटंगा से बंदरिया तिराहे तक एनएमटी की साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि रामपुर से गौरीघाट तक एनएमटी को अतिक्रमण मुक्त और साफ करने का काम नहीं किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि नगर निगम को कटंगा से गौरीघाट तक पूरी एनएमटी को अतिक्रमण मुक्त कराना चाहिए ताकि लोग यहां पर पैदल चलने के साथ ही साइकिल चला सकें।

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी ने वर्ष 2020 में 5 करोड़ रुपए की लागत से कटंगा से लेकर गौरीघाट तक एनएमटी का निर्माण किया है। यहां पर लोग पैदल चलने के साथ ही साइकिल भी चलाया करते थे। वर्ष 2021 में एनएमटी को नगर निगम को सौंप दिया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने एनएमटी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया। इसके कारण एनएमटी पर लगाए गए लैम्प पोस्ट चोरी हो गए। पूरी एनएमटी झाड़ियों से घिर गई। हालत यह हो गई कि यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

एनएमटी पर जगह-जगह हो गए अवैध कब्जे

कटंगा से लेकर गौरीघाट तक एनएमटी में जगह-जगह अवैध कब्जे हो गए हैं। यहां पर सब्जी, फल, खाद्य सामग्री और कपड़े की दुकानें लग रही हैं। कुछ जगह पर एनएमटी पर पार्किंग भी की जा रही है। इसके कारण यहां पर पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है। नगर निगम द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से एनएमटी पर अवैध कब्जे बढ़ते ही जा रहे हैं। मॉर्निंग- ईवनिंग वॉकर्स के लिए जगह नहीं बची है।

गायब हो गए ओपन जिम के उपकरण

एनएमटी पर आधा दर्जन जगहों पर ओपन जिम के उपकरण लगाए गए थे। यहां पर सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग व्यायाम किया करते थे। देखरेख के अभाव में ओपन जिम के उपकरण भी चोरी हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों ने एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई।

निगम ने पहले चरण में कटंगा से बंदरिया तिराहे तक एनएमटी की साफ-सफाई और यहां पर काबिज अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू किया है। दूसरे चरण में रामपुर से गौरीघाट तक एनएमटी को अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया जाएगा।

आलोक शुक्ला, उद्यान अधिकारी


Created On :   3 Nov 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story