फिर कटी लड़की की चोटी, पूरे गांव में डर का माहौल

again chopped a girls peak
फिर कटी लड़की की चोटी, पूरे गांव में डर का माहौल
फिर कटी लड़की की चोटी, पूरे गांव में डर का माहौल

डिजिटल डेस्क, करेली। रविवार को बीतली गांव की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्ष की लड़की की चोटी कट जाने की घटना से गांव में दहशत फैल गई। गांव के मोहन ठाकुर की लड़की वंदना ठाकुर की चोटी कट गई है। लड़की की मां सुबह करीब 5 बजे उठी तो उन्होंने देखा कि वंदना सोई हुई थी जिसके तकिए पर कटी हुई चोटी रखी हुई थी जिसे देख कर वह घबरा गई। जिसकी जानकारी मोहन ने अन्य लोगों को दी।

गांव में 100 डायल पर फोन कर बुलाया गया और मोहन ने पड़ोसी मुकेश श्रीवास्तव के सांथ करेली थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दर्ज कराई। चोटी कटने की घटना के बाद से ही गांव में अफवाहो का महौल गर्म हो गया है, गौरतलब है कि नरसिंहपुर जिले में यह चोटी कटने का पहला मामला सामने आया है। चोटी कटने की घटना से महिलाओं और छोटी बच्चियों में डर का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से ही बच्ची डरी हुई है। गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस चोटी कटने की घटना की जांच कराई जानी चाहिए और इसके पीछे जिसका भी हाथ है उसको सख्त सजा मिलनी चाहिए। 

 

Created On :   10 Sept 2017 8:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story