राममंदिर पर वर्षो से ग्रहण बनकर फैले थे अतिक्रमण, भास्कर की मुहिम रंग लाई

Encroachment was spread on Ram temple as eclipse for years, Bhaskars campaign paid off
राममंदिर पर वर्षो से ग्रहण बनकर फैले थे अतिक्रमण, भास्कर की मुहिम रंग लाई
एक्टिव मोड में प्रशासन राममंदिर पर वर्षो से ग्रहण बनकर फैले थे अतिक्रमण, भास्कर की मुहिम रंग लाई

डिजिटल डेस्क, करेली। सनातन समिति श्रीराम मंदिर पर फैले अतिक्रमण और अन्य अनियमितताओं को लेकर प्रशासन अब एक्टिव मोड में आ गया है जिसके चलते वर्षो के बाद कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में राममंदिर परिसर में बने जर्जर और बदहाल भवनों की सूरत बदलने लगी वही प्रशासन भी कड़े रुक अपनाकर मुख्यगेट के दोनों तरफ बुलडोजर चलाने में बिल्कुल भी नही हिचक रहा है, शनिवार सुबह करीब 8 बजे से ही प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमणकारियों पर धाबा बोल दिया और 3 घंन्टे की कार्यवाही में ही मुख्यगेट और पश्चमी गेट का परिषर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो गया कार्यवाही के एसडीएम राजेश शाह करेली तहसीलदार लाल शाह जगेत थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा नायब तहसीलदार नितिन राय नगरपालिका प्रभारी सीएमओ रामकुमार जाटव सहित राजस्व नगरपालिका अमला और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही-

प्रशासन ने 3 दिन पहले ही सभी अतिक्रमणकारियो को आम मुनादी कराते हुए साफ तौर पर सूचित किया था वही गत माह और गत सप्ताह को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की अपील की थी वाबजूद परिषर के अतिक्रमण जमे रहे शनिवार को सुबह से ही मंदिर परिषर में बने दो परिवारों के शौचालय मुख्य मार्ग पर परिषर की दुकानों के 8 से 15 फीट के अतिक्रमण को जमीदोंज किया गया है साथ ही अतिक्रमणकरियो को स्पष्ठ निर्देश भी दिए गए है कि पुनःरावर्त्ति होने पर मन्दिर समिति द्वारा बनाये गये नजूल के 12 फीट हिस्से में भी कार्यवाही की जाएगी 

यहाँ भी हो कार्यवाही-

पेट्रोल पंप रेल्वे गेट मार्ग की ओर मंदिर की कुछ दुकानें बनी हुई है, जिन पर किरायेदारों ने बिना कोई अनुमति के नवनिर्माण करा लिया इसे भी प्रशासन को गंभीरता लेकर सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जानी चाहिये जिससे कि इन दुकानदारों के अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके फिलहाल इन्हें भी नोटिस दिए गए है, जबकि यहाँ के सभी दुकानदार किरायेदार 200 रुपये से लेकर 500 रुपये किराया ही चुका रहे है 

दस्तावेजो की हो जांच-

अतिक्रमण मामले में प्रशासन की संयुक्त टीम ने राम मंदिर को अतिक्रमण मुक्त तो करा दिया है लेकिन अभी भी कुछ अनियमितताएं राम मंदिर की दुकानों में है जिसमें किरायेदारों ने खुद के लिये किरायेदार रख लिए है जहाँ मूल किरायेदार अपने लाभ के लिये मन्दिर समिति को कोड़ी पर दाम चुकाकर लाखो रुपये वसूल रहे है वही तीन किरायेदार ऐसे भी है जिन्होंने वर्षो से किराया भी नही चुकाया है इसलिये प्रशासन को सभी किरायेदार से अपने अधिकार सम्बंधी मूल दस्तावेजो की भी प्रामाणिक जांच करानी चाहिए जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके। 
राजेश शाह एसडीएम नरसिंहपुर, का कहना है कि जिन दुकानदारों ने मन्दिर समिति की दुकानों में ऊपर बिना अनुमति के नवनिर्माण या अन्य निर्माण कराया है उनकी किरायेदारी नियम विरुद्ध है ऐसे सभी दुकानदारों की दुकानें खाली कराई जायेगी और नया आवंटन नियमानुसार किया जायेगा सभी किरायेदारों दस्तावेज की जांच की जाएगी
 

Created On :   30 April 2022 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story