NH-26 पर पलटा ऑटो, दर्जनभर घायल, 2 की हालत गंभीर

Auto-rotating dozen injured, 2 critical district hospital referee
NH-26 पर पलटा ऑटो, दर्जनभर घायल, 2 की हालत गंभीर
NH-26 पर पलटा ऑटो, दर्जनभर घायल, 2 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, करेली। फोर लाइन NH-26 पर एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया, उसमे बैठे लगभग 15 सवारियों को चोटें आई,  2 लोगों को गंभीर अवस्था में नरसिंहपुर रेफर किया गया है। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

दिन रविवार को दोपहर तकरीबन 2 बजे आटो बरमान की ओर से आ रहा था, तभी अचानक लिंगा ग्राम दयाकृषि फार्म के पास फोरलाइन पर अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क पर यात्री घायल अवस्था में काफी देर तक पडे़ रहे, फिर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी, तब जाकर घायलों को करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से 2 लोगों को गंभीर चोट होने के कारण जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल भगवत और मल्लोंबाई को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। वही घटना में अन्य घायलों चोटें आई है, जिनका उपचार करेली हॉस्पिटल में किया गया।

Created On :   30 July 2017 7:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story