आगर-मालवा: जिले में सुशासन टीम की जागरूकता से दिव्यांग नेपाल सिंह को मिला पेंशन स्वीकृति आदेश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आगर-मालवा: जिले में सुशासन टीम की जागरूकता से दिव्यांग नेपाल सिंह को मिला पेंशन स्वीकृति आदेश

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा आमजन को शासन की योजना का लाभ मिल सके, कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना से वंचित न रहे, इसके लिए जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में सुशासन की टीम सतत गांवो का भ्रमण कर योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुँचाने में लगी है। सुसाशन टीम की जागरूकता से दिव्यांग नेपाल सिंह को सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना का लाभ मिला है। जिले के ग्राम पंचायत बिरागड़ी के ग्राम ढोढर खेड़ा निवासी दिव्यांग नेपाल सिंह कहते हैं कि सुशासन टीम के अधिकारी श्री सुरेश चंद्र शर्मा और उनकी टीम की जागरुकता से अब मुझे भी हर महीने 600 रुपए पेंशन मिलेगी, नेपाल सिंह का कहना है कि वे कई दिनों से पेंशन योजना में नाम के लिए इधर उधर भटक रहे थे, जब विगत दिवस सुसाशन की टीम उनके गांव में पहुची तब किसी ने उन्हें बताया कि अब अधिकारी गांवो में आकर समस्या का समाधान कर रहे हैं। तभी नेपाल सिंह ने टीम के नोडल श्री शर्मा को आवेदन देकर अपनी समस्या बताते हुए दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं दिव्यांग पेंशन हेतु अवगत कराया। सुसाशन टीम द्वारा दिव्यांग नेपाल सिंह का आवेदन सहित दस्तावेज जनपद सीईओ श्री जितेंद्र सिंह सेंगर के समक्ष प्रस्तुत किये।सीईओ श्री सेंगर ने आवेदन पर कार्यवाही करते हुए अस्पताल से हितग्राही का दिव्याग प्रमाणपत्र प्राप्त करवाने एवं उसकी सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना में पेंशन स्वीकृति आदेश दिया।

सुशासन टीम के द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन का स्वीकृति आदेश पाते ही दिव्यांग नेपाल सिंह आश्चर्य चकित होकर कहते हैं कि अब उनके जीवन की राह आसान हो गई है। वे कहते हैं कि मुझे तो यकीन ही नही हो रहा की इतनी जल्दी मुझे स्वीकृति आदेश मिल जाएगा। पेंशन स्वीकृति आदेश की प्रति पाकर प्रसन्न होते हुए नेपाल सिंह ने सुशासन की टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

Created On :   19 Jan 2021 8:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story